Home बिजनेस श्री पाश्र्व पद्मावती शक्ति पीठ तीर्थ धाम में भव्य नवरात्रि महोत्सव

श्री पाश्र्व पद्मावती शक्ति पीठ तीर्थ धाम में भव्य नवरात्रि महोत्सव

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: श्री पाश्र्व पद्मावती शक्ति पीठ तीर्थ धाम, कृष्णगिरि, तमिलनाडु में आयोजित नवरात्रि महोत्सव इस वर्ष अभूतपूर्व भव्यता के साथ हो रहा है। भारत में पहली बार, यहाँ स्वर्गतुल्य भव्यतम पंडाल सजाया गया है, जिसमें माँ पद्मावती के 21 दिव्य रूपों का दर्शन किया जा सकता है। इस विशाल पंडाल में, माँ लक्ष्मी के वाहन उल्लू की 40 फीट ऊँची और 150 फीट चैड़ी प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चल रहे इस महोत्सव का सञ्चालन श्री कृष्णगिरि पीठाधीश्वर, राष्ट्रीय संत परम पूज्य वसंत विजय जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है। महोत्सव के प्रथम दिवस पर माँ पद्मावती का महाअभिषेक केसर-युक्त दूध से किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत 36 कुंडीय महालक्ष्मी कार्यसिद्धि महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हज़ारों किलों घी, लाल चंदन, काला चंदन, सूखे मेवे और दुर्लभ औषधियों का प्रयोग किया गया है। गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज की पावन निश्रा में संपन्न हो रहे इस महायज्ञ से श्रद्धालुओं को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा और कल्याणकारी फल प्राप्त हो रहे हैं। महायज्ञ की दिव्यता का लाभ लेकर हज़ारों श्रद्धालुओं ने सामूहिक महाआरती में भाग लिया और माँ पद्मावती की कृपा प्राप्त की।

माँ पद्मावती के 21 दिव्य रूपों से सजे आलौकिक पंडाल में दैवी भागवत कथा की पवित्र शुरुआत भी की गई है, जहाँ श्रद्धालु कथा श्रवण कर रहे हैं। इसके साथ ही, प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध गायकों के भजनों पर भक्त झूमते नजर आ रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version