सिगनेचर डिज़ाइन गैलरी का भव्य उद्घाटन

112 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ राजस्थान में व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प के साथ सिगनेचर डिज़ाइन गैलरी का भव्य उद्घाटन 30 मार्च को हुआ। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के मुख्य संरक्षक सूरज राम मील, फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल व फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुहाना मंडी रोड, होटल हयात के समीप इस अत्याधुनिक डिज़ाइन गैलरी का उद्घाटन किया गया।

सिगनेचर डिज़ाइन गैलरी के संस्थापक राकेश सोगानी ने इस स्टार्टअप के माध्यम से प्रीमियम स्टील डोर, मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, एयर कंडीशनर, चिमनी और चूल्हे की नवीनतम श्रृंखला का आकर्षक डिस्प्ले एक ही छत के नीचे प्रस्तुत किया है। राजस्थान में इस तरह की पहली डिस्प्ले गैलरी से शुरुआत करते हुए, उन्होंने बताया कि अगले एक वर्ष में इस प्रकार की अन्य गैलरियों को भी श्रृंखलाबद्ध रूप से खोला जाएगा।
फोर्टी राजस्थान में निरंतर नए एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य में व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here