Home बिजनेस गोयल सॉल्ट टियर-1 से टियर-6 शहरों में ब्रांड की मौजूदगी को बढ़ाने...

गोयल सॉल्ट टियर-1 से टियर-6 शहरों में ब्रांड की मौजूदगी को बढ़ाने की पहल

0

गोयल सॉल्ट एफएमसीजी के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, जिसे नमक के उत्पादन में विशेषज्ञता प्राप्त है। अब यह कंपनी टियर-1 से लेकर टियर-6 श्रेणी के शहरों में अपने ब्रांड की मौजूदगी को मजबूत कर रही है। ब्रांड ने डिजिटल मीडिया की मदद से इन शहरों में अपनी स्थिति को मजबूत करने की पहल शुरू की है। करिश्मा कपूर को इस कैंपेन का चेहरा बनाया गया है, साथ ही गोयल सॉल्ट अपने इस कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग पर काफी खर्च भी कर रहा है, ताकि लोगों के बीच ब्रांड के बारे में जागरूकता और अपनेपन की भावना बढ़ाई जा सके।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री प्रमेश गोयल ने कहा, “करिश्मा कपूर हमारी ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनके ज़रिये हम अपने ग्राहकों से सीधे संवाद करना चाहते हैं और उनके साथ अपने नाते को मजबूत बनाना चाहते हैं। वह लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अभिनय में अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया है। हमने भी लोगों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं और एक दशक से अधिक समय से मजबूत रिश्ते के साथ बड़ी संख्या में ग्राहक हम पर भरोसा करते हैं। उनकी शानदार शख़्सियत और गोयल सॉल्ट के बेमिसाल स्वाद तथा सेहत को होने वाले फायदों की पेशकश के अपने संकल्प के साथ, हम अपने ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करना चाहते हैं।”

उत्तर भारत में कंपनी के ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है, और इसने बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के बाजारों में अपनी पैठ बनाई है। इसके अलावा, ब्रांड ने देश के पश्चिमी एवं पूर्वी क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है, जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, असम और ओडिशा शामिल हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version