दिव्यराष्ट्र, जयपुर: देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी, गोयल सॉल्ट लिमिटेड को नमक के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। कंपनी ने मार्च 2025 के अंत तक गांधीधाम में अपनी नई फैसिलिटी में व्यावसायिक तौर पर उत्पादन की शुरुआत के साथ अगले दो सालों में अपने कारोबार को दोगुना करके 300 करोड़ रुपये तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। इस तरह, कंपनी के कारोबार के संचालन में शानदार प्रगति होगी। कंपनी ने अपने कारोबार को मजबूती देने के साथ-साथ बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की योजना के तहत यह कदम उठाया है।
इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री प्रमेश गोयल ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गांधीधाम में हमारा नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कुछ ही दिनों में पूरी तरह से चालू होने वाला है, जिसके बाद हमें उम्मीद है कि वित्त-वर्ष 2027 के अंत तक कंपनी का कारोबार कम से कम दोगुना हो जाएगा। गांधीधाम फैसिलिटी के चालू होने से हम लॉजिस्टिक्स की लागत को कम कर पाएंगे, साथ ही हमें अपने तैयार प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक डिलीवरी में तेजी लाकर देश के पश्चिमी तथा पूर्वी बाजारों के करीब पहुँचने में मदद मिलेगी।
गोयल सॉल्ट ने गांधीधाम के इस प्लांट में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो 12 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। उम्मीद है कि, इस नए प्लांट से गोयल सॉल्ट की उत्पादन क्षमताओं में काफी बढ़ोतरी होगी। 4,50,000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला यह प्लांट फिलहाल परीक्षण के चरण में है, जिसके मार्च 2025 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। प्लांट की उत्पादन क्षमता में इस तरह की बढ़ोतरी के साथ गोयल सॉल्ट बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे इस इंडस्ट्री में एक लीडर के तौर पर इसकी भूमिका और मजबूत होगी।