Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘ग्लोबल होराइजन्स’ आयोजित

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘ग्लोबल होराइजन्स’ आयोजित

42 views
0
Google search engine

– पूर्णिमा एयूटी स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स सम्मानित

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी तथा ग्लोबल रीच की ओर से ‘ग्लोबल होराइजन्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सफलता एवं वैश्विक शिक्षा पर आधारित इस कार्यक्रम में शिक्षा और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों का पैनल डिस्कशन हुआ। पैनलिस्ट्स में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक आर्किटेक्ट राहुल सिंघी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस की डीन डॉ. स्वाति गोखरू, ग्लोबल रीच नॉर्थ इंडिया के सीओओ पवन सोलंकी और ऑस्ट्रेलिया में लुई वुइटन के साथ कार्यरत अमित बेरा (पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र) शामिल थे।

इस अवसर पर न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एयूटी) में मास्टर प्रोग्राम के लिए पूर्णिमा एयूटी स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले स्टूडेंट दुष्यंत गौतम व तनिष्का गोयल का सम्मान किया गया। 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले दुष्यंत और 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाली तनिष्का एयूटी में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एंबेसडर बनेंगे। राहुल सिंघी ने बताया कि पूर्णिमा यूनिवर्सिटी केवल सीखने की जगह ही नहीं है, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए अपनी प्रतिभा को दुनिया भर में साबित करने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने का बेहतरीन मंच भी है।

पवन सोलंकी ने बताया कि ग्लोबल रीच संस्थान किस प्रकार स्टूडेंट्स को विदेश में शिक्षा के अवसर प्रदान कराता है। डॉ. स्वाति गोखरू ने बताया कि पूर्णिमा यूनिवर्सिटी कैसे स्टूडेंट्स को वैश्विक वातावरण में सफल होने के योग्य बनाती है। अमित बेरा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी से ऑस्ट्रेलिया तक के अपना सफर साझा किया। उन्होंने इसके लिए पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में बिताए समय को काफी अहम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here