Home न्यूज़ अपने बच्चों को तकनीक के साथ मानवीय मूल्य और संस्कार भी ...

अपने बच्चों को तकनीक के साथ मानवीय मूल्य और संस्कार भी दें : शेखावत

0

-केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने ठाकुर साहब प्रताप सिंह सिंहासन की स्मृति में निर्मित प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण

सीकर, दिव्यराष्ट्र/। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ठाकुर साहब प्रताप सिंह सिंहासन की स्मृति में निर्मित प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। शेखावत ने कहा कि दिवंगत प्रताप सिंह साधारण जीवन से असाधारण उपलब्धियां हासिल कर आज उनका परिवार 25,000 लोगों को रोजगार दे रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाला युग ऐसा होगा कि तकनीकी काफी ऊंचाइयों तक जाएगी। आज की पीढ़ी कंप्यूटर मोबाइल आदि का सहारा लेकर आगे बढ़ रही है और आने वाले युग इन सब से भी आगे बढ़ेगा और नई-नई तकनीकी आएगी। आज हमें अपने बच्चों को तकनीकी के साथ ही जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और मानवीय मूल्यों व संस्कारों के साथ आगे बढ़ाने की दरकार है।

शेखावत ने कहा कि आयोजन को “80 वर्षों की गौरवशाली विरासत का उत्सव” के रूप में रेखांकित किया गया और शब्दशः यहां का हर क्षण गौरव और विरासत को ध्वनित करता रहा।

शेखावत ने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान किया। महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्व. ठाकुर साहब की धर्मपत्नी मान कंवर की इस अवसर पर उपस्थिति रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version