
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: जेनेराली सेंट्रल इंश्योरेंस (GCI) और जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस (GCLI) ने आज अपना पहला ब्रांड कैम्पेन ’हेयर नाउ’ (Here Now) लॉन्च करने की घोषणा की। लाइफ और नॉन-लाइफ बिज़नेस के बीच यह अपनी तरह का पहला जॉइंट ब्रांड कैम्पेन है। इस साल की शुरुआत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जेनेराली ग्रुप में जॉइंट वेंचर पार्टनर के तौर पर शामिल होने के बाद, रीब्रांडिंग के बाद यह कैम्पेन लोगों और परिवारों से आग्रह करती है कि वे बेहतर कल के लिए आज ही कदम उठाएं और बीमा के ज़रिए अपना भविष्य सुरक्षित करें।
कैम्पेन के लॉन्च पर जेनेराली सेंट्रल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ अनुप राऊ ने कहा, ’’बीमा एक वित्तीय सुरक्षा है जो न सिर्फ लोगों को, बल्कि परिवारों और पूरी अर्थव्यवस्था की स्थिरता को भी बचाता है। हमारी ’हेयर नाउ’ (Here Now) कैम्पेन के ज़रिए, हमारा मकसद लोगों को आज ही अपने भविष्य की ज़िम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि आने वाले कल की सुरक्षा इस पर निर्भर करती है कि हम आज क्या फैसले लेते हैं। जेनेराली सेंट्रल इंश्योरेंस दो मशहूर संस्थानों के बीच ज़बरदस्त तालमेल को दिखाता है – जेनेराली ग्रुप, जिसके पास लगभग 200 सालों की वैश्विक बीमा विशेषज्ञता है, और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिसकी भारत के वित्तीय और भौगोलिक परिदृश्य में एक सदी से भी ज्यादा समय से गहन उपस्थित है। इस कैम्पेन के ज़रिए हमने जेनेराली के वैश्विक फलसफे को स्थानीय कहानियों के ज़रिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है, जो भारतीय दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ती हैं और ब्रांड के इस वादे को दिखाती हैं कि वह एक लाइफटाइम पार्टनर है जो हमेशा यहीं मौजूद है। हमारा मानना है कि बैंक के बड़े ब्रांच नेटवर्क और समाज के विश्वास का उपयोग करके, हम बीमा की कमी को दूर करने, बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ग्राहक-केन्द्रित समाधान देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं।’’
जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ आलोक रुंगटा ने कहा, ’’जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस में, हम समझते हैं कि आज लिया गया हर फैसला भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा की नींव रखता है। जीवन बीमा ज़िंदगी की सभी अवस्थाओं में एक ज़रूरी भूमिका निभाता है – जब इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, तो यह सुरक्षा, मन की शांति और वित्तीय स्थिरता देता है। हमारा मानना है कि हमारी ज़िम्मेदारी सिर्फ लाइफ कवर देने से कहीं ज्यादा है। हर सम्पर्क/संवाद भरोसा बनाने, हिम्मत देने और लोगों की ज़िंदगी को आकार देने वाले पलों में साथ रहने का एक मौका है – चाहे वह किसी को फैसला लेने में मार्गदर्शन करना हो या क्लेम के दौरान उनका साथ देना हो। हमारी ’हेयर नाउ’ (Here Now) कैम्पेन इसी भरोसे को दर्शाती है। यह हमारी लाइफटाइम पार्टनर फिलॉसफी को जीवंत करती है – जो मकसद से चलती है, कार्यवाही से आगे बढ़ती है, और देखभाल पर टिकी है। क्योंकि एक लाइफटाइम पार्टनर एक ’हेयर नाउ’ पार्टनर होता है – जो आपके जीवन में मौजूद रहता है, आपसे जुड़ा रहता है, और हर ज़रूरी पल के लिए समर्पित रहता है।’’




