Home एजुकेशन नवोदित उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज का आयोजन

नवोदित उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज का आयोजन

48 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के स्कूल छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फ़्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह आयोजन भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, जयपुर में आयोजित किया गया और इसका संचालन **विद्याश्रम ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (VOSA) द्वारा इनवॉहर और एसीआईसी-वीजीयू फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। यह कार्यक्रम 60 से अधिक छात्र टीमों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करने में सफल रहा, जहां उन्होंने उद्यमिता कौशल विकसित किए और उद्योग के विशेषज्ञों, निवेशकों, और मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि मिस्टर अंकित टंडन, ग्लोबल चीफ़ बिजनेस ऑफिसर एवं सीईओ (दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और चीन, ओयो), ने अपने प्रेरक भाषण में कहा, ‘यह कार्यक्रम युवा इनोवेटर्स और वास्तविक उद्यमशीलता के अवसरों के बीच की खाई को पाटने का काम करता है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में अनुकूलनशीलता और जोखिम उठाने की क्षमता कितनी महत्वपूर्ण है।

विद्या भवन विद्याश्रम की प्रिंसिपल, श्रीमती प्रीति सांगवान, ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा, ‘इंटर-स्कूल फ़्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज 2024 युवाओं को उद्यमिता की दुनिया को समझने और उसमें आगे बढ़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।’

कार्यक्रम की संरचना: इस प्रतियोगिता को तीन रोमांचक चरणों में विभाजित किया गया: प्रारंभिक ऑनलाइन पिच डेक सबमिशन, उसके बाद प्रदर्शनी प्रदर्शन एवं स्पीड पिचिंग राउंड जिसमें 50 टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए, और अंत में शीर्ष 10 टीमों द्वारा निवेशकों के समक्ष लाइव पिचिंग राउंड। प्रतिभागियों ने स्थिरता, तकनीकी-आधारित सामाजिक प्रभाव, और नवाचार के विभिन्न विषयों पर अपने आइडिया प्रस्तुत किए। Shop IQ, Car Qi, Scan N Call, Hobbyfi, Vigor, और Kavadiya जैसे स्टार्टअप्स ने अपनी रचनात्मकता और महत्वाकांक्षा का परिचय दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here