Home एंटरटेनमेंट फ्रेंडशिप गोल्स! सोनी सब के कलाकारों ने प्यार, ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के...

फ्रेंडशिप गोल्स! सोनी सब के कलाकारों ने प्यार, ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे

40 views
0
Google search engine

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ शूटिंग खत्म होने के बाद भी सेट पर बनी दोस्तियां, चाय की साझा खुशबू, आरामदायक खामोशी, मस्ती-मजाक और मुश्किल दिनों में बिना कहे सहारा देने का एहसास आपको लंबे समय तक याद रहता है। इस फ्रेंडशिप डे पर, सोनी सब के प्यारे कलाकार अभिषेक वर्मा, आन तिवारी, शीहान कपाही और नवीन पंडिता ने ऑफ-स्क्रीन के उन खूबसूरत रिश्तों के बारे में बात की जिन्होंने सेट को उनके लिए दूसरा घर बना दिया है।

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में शौर्य सिन्हा की भूमिका निभा रहे अभिषेक वर्मा ने कहा, “किसी का आपके साथ खड़ा होना एक अलग ही ताकत देता है। ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ के सेट पर मुझे ऐसे दोस्त मिले हैं जो आपसी समझ और बिना बताए सहारा देने के साथ आगे बढ़ रही है। मेरा सबसे खास रिश्ता शबीर भाई के साथ है। मैं उन्हें सालों से जानता हूं, और वे न सिर्फ एक अद्भुत कलाकार हैं बल्कि बेहद सरल इंसान भी। हमने जिंदगी, एक्टिंग और हर छोटी-बड़ी चीज पर कई बार बातें की हैं और मैं हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखता रहता हूं। सेट पर उनका साथ एक अलग ही आत्मविश्वास देता है। कभी-कभी हमें बात भी नहीं करनी पड़ती, एक अच्छे टेक के बाद बस एक नजर या प्यार भरी थपकी ही काफी होती है। यही असली दोस्ती है, सहज, आसान और वास्तविक।”

वीर हनुमान में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले आन तिवारी कहते हैं, “सेट पर हर कोई मेरा दोस्त लगता है! हम साथ खेलते हैं, खाते हैं और कभी-कभी ब्रेक में मस्ती भी करते हैं। मेरे सबसे करीबी दोस्त तन्मय भैया हैं, जो राम जी की भूमिका निभाते हैं। जैसे हनुमान जी हमेशा राम जी का ख्याल रखते थे, वैसे ही दोस्ती का मतलब है एक-दूसरे के लिए हमेशा मौजूद रहना। मेरे सभी मित्रों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से में अथर्व वागले की भूमिका निभा रहे शीहान कपाही कहते हैं, “ऑन-स्क्रीन हम गंभीर सीन करते हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन हम एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं और एक-दूसरे की टांग खींचते हैं, खासकर सुमित सर मेरी खूब टांग खींचते हैं। यहां मुझे एक ऐसा परिवार मिल गया है जो असली दोस्तों जैसा है। फ्रेंडशिप डे की बधाई उन मजेदार, मस्तीखोर लोगों को जो हर शूट डे को स्कूल ब्रेक जैसा अनुभव महसूस कराते हैं और उसे यादगार बना देते हैं!”

पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन का किरदार निभा रहे नवीन पंडिता ने कहा, “मुझे आज भी शूटिंग का एक व्यस्त दिन याद है, जब जो कुछ भी बिगड़ सकता था, वह बिगड़ा। हम समय से पीछे चल रहे थे, आखिरी पलों में सीन बदलते रहे, और हर कोई पूरी तरह से थक चुका था। लेकिन उस सब अफरा-तफरी के बीच, देशना ने एक मज़ेदार चुटकुला सुनाया, दर्शन ने किसी की हूबहू नकल उतारी, और अचानक हम सब बच्चों की तरह हँसने लगे। ऑन-सेट दोस्ती की यही तो खासियत है, वो आपका कम्फर्ट जोन बन जाती है। हम पर्दे पर भले ही अलग-अलग किरदार निभाते हों, लेकिन ऑफ-स्क्रीन, हम एक अटूट टीम बन गए हैं। पुष्पा इम्पॉसिबल का यही जादू है, इसने मुझे जिंदगी भर के दोस्त दिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here