Home न्यूज़ सरकार की नई नीतियों पर फोर्टी की सेमिनार

सरकार की नई नीतियों पर फोर्टी की सेमिनार

0

रिप्‍स 2024 और पर्यटन नीति पर हुई चर्चा
फोर्टी कार्यालय में मिलेगी सिडबी की सेवा

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) की ओर से राज्‍य सरकार की नई नीतियों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें रिप्‍स-2024, नई पर्यटन नीति के नई प्रावधानों पर सरकार और उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने संवाद किया। सरकार की ओर से जिला उद्योग केंद्र जयपुर के अतिरिक्‍त आयुक्‍त बीआर चौधरी और महाप्रबंधक सुभाष शर्मा ने राजस्‍थान निवेश नीति की जानकारी दी। इसमें सीए सोनम खंडेलवाल ने बताया कि कैसे चैट जीपीटी के माध्‍यम से रिप्‍स के किसी भी प्रावधान की जानकारी तुरंत एक क्लिक में मिल सकती है। सीए विष्णु गोयल ने नई पर्यटन नीति की जानकारी देते हुए बताया कि अब सरकार ने 28 गतिविधियों को पर्यटन उद्योग में शामिल कर लिया है। इन गतिविधियों के संचालकों को सरकार की पर्यटन प्रोत्‍साहन योजनाओं का लाभ मिलेगा। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के डीजीएम केशवन लेंगर ने बताया कि सरकार ने लघु उद्योगों के वित्‍त पोषण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। अब 60 मिनट में सिडबी से लोन स्वीकृत हो सकता है। लघु उद्यमियों की सहायता के लिए अब फोर्टी कार्यालय में सिडबी का प्रतिनिधि नियमित तौर पर उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम में फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, कार्यकारी अध्‍यक्ष पीडी गोयल, डॉ अरुण अग्रवाल, मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, कार्यक्रम के संयोजक कैलाश खंडेलवाल, वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड़, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव गौरव मोदी, सदस्य एसएन गुप्‍ता के साथ उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version