जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के मुख्य सचिव गिरधारी लाल खंडेलवाल को वियतनाम में ग्लोबल विजनरी अवार्ड से नवाजा गया है। वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी होटल में हुए समारोह में वियतनाम के काउंसिल जनरल विप्र पांडे, थाप प्राेविंस के चेयरमैन फम थियन निहा और वियतनाम में सेठिया हेमराज राइस ऑयल कंपनी के डायरेक्टर अशनित सेठिया ने गिरधारी लाल खंडेलवाल को ग्लोबल विजनरी अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड राजस्थान की उन हस्तियों को दिया गया , उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की हो। खंडेलवाल को यह अवार्ड फोर्टी में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिया गया। खंडेलवाल की प्रशासनिक कुशलता के कारण फोर्टी राजस्थान के शीर्ष औद्योगिक संगठन होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाया है। वियतनाम में ग्लोबल विजनरी अवार्ड मिलने पर फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने गिरधारी लाल खंडेलवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।