
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: फ्लिपकार्ट की क्विक कॉमर्स ऑफरिंग फ्लिपकार्ट मिनट्स ने शानदार प्रदर्शन के साथ साल 2025 का सफर पूरा किया है। ग्राहकों के भरोसे, सर्विस के विस्तार और ज्यादा मांग वाली कैटेगरी में ज्यादा एंगेजमेंट का इसके प्रदर्शन में अहम योगदान रहा। इस प्लेटफॉर्म पर 2025 की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 16 गुना ज्यादा ऑर्डर मिले और इस साल 5.3 करोड़ से ज्यादा यूनीक विजिटर्स आए। इस प्लेटफॉर्म को अपनाने वालों में जेन जी सबसे आगे हैं। उनके बाद छात्रों का नंबर है। ग्राहकों के भरोसे से भी इसे मजबूती मिली है। 6 लाख से ज्यादा ग्राहक ऐसे हैं, जो 7 दिन के भीतर दोबारा ऑर्डर कर देते हैं। इस साल फ्लिपकार्ट मिनट्स ने 30 नए शहरों में परिचालन शुरू किया। इसमें टियर 2 और 3 क्षेत्रों पर फोकस किया गया। यह देशभर में नजदीकी स्तर पर फुलफिलमेंट नेटवर्क स्थापित करने के फ्लिपकार्ट के लक्ष्य को दिखाता है, जिसमें स्पीड (तेजी), एक्सेस (आसान पहुंच) और अफॉर्डिबिलिटी (किफायत), तीनों को साथ लाया गया है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सप्लाई चेन, कस्टमर एक्सपीरियंस, री-कॉमर्स एवं मिनट्स के प्रमुख हेमंत बद्री ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स सिर्फ विकास नहीं कर रहा है,बल्कि यह भारत में जमीनी स्तर पर क्विक कॉमर्स को नई परिभाषा दे रहा है। फ्लिपकार्ट की मजूबत परिचालन क्षमताओं के दम पर इस साल हमने बड़े पैमाने पर भरोसा डिलीवर कियाऔर पूरे देश में ग्राहकों का विश्वास जीता। हमने उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है और इसमें मिलने वाला रिपीट बिजनेस दिखाता है कि फ्लिपकार्ट मिनट्स किस तरह से लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभा रहा है।’
‘हर ऑर्डर को बिना बाधा के सटीक तरीके से इंजीनियर्ड, टेक्नोलॉजी आधारित सप्लाई चेन और बेहतर पार्टनर इकोसिस्टम के दम पर डिलीवर करते हुए हमने सतत विकास किया है। आगे भी हमारा फोकस पहुंच बढ़ाने, असॉर्टमेंट की विविधता बढ़ाने और मिनट्स से जुड़े अनुभव को देशभर में लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर रहेगा।”




