Home बिजनेस फाइन एसर्स पुष्कर में बनाएगी 62 ब्रांडेड रिसॉर्ट

फाइन एसर्स पुष्कर में बनाएगी 62 ब्रांडेड रिसॉर्ट

0

फाइन एसर्स – ब्रांडेड रिसॉर्ट्स के अग्रणी ब्राण्ड ने राजस्थान के पुष्कर में अपना पहला एक्सक्लूसिव रीजेंटा स्पा एंड रिसॉर्ट्स प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है। ये सेल लीज बैक मॉडल (एसएलबी) पर मार्च 2025 तक लॉन्च किए जाएंगे। कम्पनी अपने प्रमुख ब्रांड रीजेंटा स्पा एंड रिसॉर्ट्स के तहत पहले चरण में 62 लक्जरी स्टूडियो और विला पेश करेगी।

फाइन एसर्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और प्रबंध निदेशक श्री दिनेश यादव ने इस अवसर पर कहा, ‘‘पुष्कर में हमारा यह पहला लक्जरी रिसॉर्ट प्रोजेक्ट है। यह हमारे ब्रांड का वादा पूरा करेगा, जो लोगों को लक्जरी लाइफ, विशिष्टता और आर्थिक विकास का प्रवेश द्वार देना है। हमारा लक्ष्य एक बेहतरीन जगह तैयार करना है जिसके साथ हमें विश्वास है कि हम भारत में ब्राण्डेड रेजिडेंस को नया मानक दे पाएंगे। वर्तमान में हम 2500 करोड़ रु. की संपत्तियों का प्रबंधन कर रहे हैं। पूरे भारत और दुनिया भर में हमारे निवेशक हैं। हमें विश्वास है कि पुष्कर प्रोजेक्ट लॉन्च होने के साथ निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी। यह समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने और निवेश पर बेजोड़ लाभ देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

सेल लीज बैक मॉडल पर पेश फाइन एसर्स के ब्रांडेड रिसॉर्ट्स लोगों को लक्जरी लाइफ के साथ-साथ निवेश पर बेहतरीन रिटर्न देंगे, जो कम्पनी का विजन रहा है। पुष्कर प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए विश्वस्तरीय लाइफस्टाइल ब्राण्ड रेजेंटा स्पा एण्ड रिजॉट्स से करार किया गया है। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं, शानदार आर्किटेक्चर और बेहतरीन मैनेजमेंट सेवाएं मिलेंगी। ये पारखी लोगों के लिए बने हैं जो लक्जरी लाइफ के साथ-साथ निवेश पर बेहतरीन रिटर्न का भरोसा चाहते हैं। इसके लिए कम्पनी ने 150 करोड़ रु. निवेश का प्रावधान किया है और कुल 320 करोड़ रु. खर्च होने का अनुमान है। प्रोजेक्ट 22 बीघे का है जिसके अंदर स्टूडियो, विला और प्रेसिडेंशियल सुइट्स जैसी अलग-अलग कैटेगरी में 112 कमरे होंगे। लक्जरी लाइफ के कई आप्शन मिलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version