Home बिजनेस फैशन-फैक्ट्री का ब्रांडेड एक्सचेंज फेस्टिवल- पुराने कपड़े लाएं नए ब्रांडेड कपड़े ले...

फैशन-फैक्ट्री का ब्रांडेड एक्सचेंज फेस्टिवल- पुराने कपड़े लाएं नए ब्रांडेड कपड़े ले जाएं

0

• 20 जुलाई तक चलेगा एक्सचेंज फेस्टिवल
• पुराने अनब्रांडेड कपड़ों को टॉप ब्रांड्स के साथ एक्सचेंज करें

मुंबई, दिव्यराष्ट्र: ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनियां तरह तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं। रिलायंस रिटेल का लोकप्रिय फैशन डेस्टिनेशन ‘फैशन-फैक्ट्री’ भी एक्सचेंज फेस्टिवल लेकर आया है। फैशन-फैक्ट्री बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है। 20 जुलाई तक चलने वाले इस एक्सचेंज फेस्टिवल में ग्राहक अपने पुराने व अनब्रांडेड कपड़ों को ब्रांडेड कपड़ों व प्रोडक्ट में बदल सकेंगे। फैशन-फैक्ट्री के सभी स्टोर्स पर पर एक्सचेंज फेस्टिवल का फायदा उठाया जा सकता है।

पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े लेकर आने पर ग्राहकों को बदले में एक्सचेंज कूपन दिए जाएंगे। डेनिम के लिए ₹400 तक, शर्ट के लिए ₹250 तक, टी-शर्ट के लिए ₹150 तक और बच्चों के कपड़ों के लिए ₹100 तक के कूपन मिलेंगे। कूपन से ग्राहक रोजमर्रा की चीजें तो खरीद ही सकेंगे। ली, ली कूपर, जॉन प्लेयर्स, रेमंड, पार्क एवेन्यू, कैनो, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, वैन ह्यूसेन और लुइस फिलिप जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स में से भी खरीददारी कर सकेंगे। ग्राहकों को उनकी नई खरीदारी पर 50% तक की छूट भी मिलेगी।

अगर आपकी अलमारी भी पुराने कपड़ों से अटी पड़ी है या फिर आप लाइफस्टाइल को अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह एक्सचेंज फेस्टिवल आपके लिए है। ऑफिस के लिए शर्ट ढूंढ रहे हैं या वीकेंड के लिए स्टाइलिश टीशर्ट आपको फैशन-फैक्ट्री का यह एक्सचेंज फेस्टिवल निराश नही करेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version