Home Fashion ‘फैशन और स्टाइल’ टॉक शो में ट्रेंडी आउटफिट्स व ज्वैलरी पर हुई...

‘फैशन और स्टाइल’ टॉक शो में ट्रेंडी आउटफिट्स व ज्वैलरी पर हुई चर्चा

101 views
0
'फैशन और स्टाइल' के टॉक शो के बाद फैशन वॉक भी आयोजित किया गया।
Google search engine

दिव्य राष्ट्र/जयपुर। मालाबार गोल्डे एंड डायमंड शोरूम में ‘फैशन और स्टाइल’ के टॉक शो का आयोजन हुआ। इस ख़ास अवसर पर महिलाओं ने गर्मी में सही पोशाक और ज्वैलरी के बारे में चर्चा की, साथ ही बिजनेस बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया। इसमें फैशन स्पीकर्स पूनम मदान और नेहा मीणा ने भाग लिया, जिन्होंने महिलाओं को बिजनेस में सफलता की राह दिखाने के लिए उपयोगी टिप्स दिए।

टॉक शो के बाद, एक फैशन वॉक भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रथम कदम फाउंडेशन के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. पीयूष शाह व कविता पंजवानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वाइस प्रेसिडेंट प्रज्ञा टिबरेवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान दीपम शर्मा, राजेंद्र जैन, अनिल रोड़ा, शिखा, डॉक्टर शिप्रा जैन, डॉ. रिम्मी शेखावत, प्रतिभा, रानियां, खुशबू शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here