Home एजुकेशन जीत यूनिवर्स में ‘एआई इन हेल्थकेयर’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

जीत यूनिवर्स में ‘एआई इन हेल्थकेयर’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

0

जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स के इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित यह प्रोग्राम ‘एम्पावरिंग हेल्थकेयर विद एआई एंड मशीन लर्निंग: एडवांसेज, एप्लीकेशंस एंड एथिक्स’ विषय पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य फैकल्टी मेंबर्स में एआई आधारित हेल्थकेयर नवाचारों की विशेषज्ञता को बढ़ावा देना था।

स्पेन आइडिया सिस्टम्स, जोधपुर के सेंटर हेड पल्लव माहेश्वरी समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने एजुकेशन व इंडस्ट्री के बीच अंतराल की भरपाई की बात करते हुए नॉलेज के एकीकरण व एआईएमएल के साथ स्वास्थ्य सेवा में रिसर्च के बारे में बताया। जीत यूनिवर्स के स्पेशल इनीशिएटिव्ज व एक्सपीरियंसल लर्निंग की असिस्टेंट डायरेक्टर संजना सिंघी ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने आधुनिक शिक्षा में एआई की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए प्रौद्योगिकी, समाज एवं स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में एआई के बारे में बात की। उन्होंने व्यक्ति व प्रौद्योगिकी की प्रासंगिक प्रकृति और एक संचार उपकरण के रूप में एआई की भूमिका के बारे में भी बताया।

शुरुआत में इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो. प्रतिभा पेशवा स्वामी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। जेआईईटी के निदेशक प्रो. अवनीश बोरा ने एनईपी 2020 के बाद बहु-विषयक दृष्टिकोण और टीचर्स के लिए निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया। एफडीपी के समन्वयक डॉ. भुवनेश राठौड़ व सह-समन्वयक प्रशांत थानवी ने छह दिवसीय एफडीपी की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें इसके उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। समापन पर जेआईईटीडीएटी के एचओडी-एडमिन-टेक डिपार्टमेंट के एचओडी चंद्रशेखर सिंह धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version