सर्वश्रेष्ठ कैथलैब एवं अत्याधुनिक अनुभवी विशेषज्ञो की सेवाए उपलब्ध
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ राजस्थान के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, जयपुर के अग्रणी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, मंगलमप्लस मेडिसिटी ने अपने अत्याधुनिक 24×7 कार्डियक इमरजेंसी सेंटर के विस्तार की घोषणा की है। इसी के साथ देश-विदेश के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव गुप्ता ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, कैथ लैब और स्ट्रक्चरल हार्ट सर्विसेज के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।
ह्रदय रोग विभाग के चेयरमैन डॉ दीपेन्द्र भटनागर ने बताया की उनके 26 वर्षो के अनुभव के साथ अब यहाँ अति अनुभवी विशेषज्ञो की टीम उपलब्ध है जिसमे डॉ नरेन्द्र बैरवा भी शामिल है।
डॉ. संजीव गुप्ता हृदय रोग विज्ञान के क्षेत्र में 31 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनकी विशेषज्ञता में टीएवीआई फेलोशिप (फ्रांस), 150 से अधिक सफल टीएवीआई मामले, कॉम्प्लेक्स कार्डियक इंटरवेंशन* — 7000+ प्रोसीजर का अनुभव, 30,000 से अधिक उन्नत तकनीकों में दक्षता, और रोटाब्लेशन , इंट्रावास्कुलर लिथोट्रिप्सी , ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी ( ऑटोसी), ऑर्बिटल एथेरेक्टॉमी जैसी उन्नत प्रक्रियाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वे विभिन्न डिवाइस इम्प्लांटेशन ( सीआरटी पी/डी, पीपीआई ) और रीनल पीटीए व अन्य संवहनी प्रक्रियाओं में भी निपुण हैं।
मंगलमप्लस मेडिसिटी के डायरेक्टर नेहा गुप्ता ,यूनिट हेड हिमांशु परनामी ने डॉ. गुप्ता का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा डॉ. संजीव गुप्ता का अनुभव और विशेषज्ञता हमारे कार्डियक इमरजेंसी सेंटर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। साथ ही हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ नितिन नेगी ने बताया की उनकी नियुक्ति जयपुर और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को सर्वोत्तम और त्वरित हृदय देखभाल सुनिश्चित करेगी।
मंगलमप्लस मेडिसिटी, एक 330 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल है जो शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में स्थित है। यह अस्पताल गुणवत्तापूर्ण और व्यापक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है।