Home एजुकेशन विद्यार्थियों की लगाई प्रदर्शनी ने बटोरी वाहवाही

विद्यार्थियों की लगाई प्रदर्शनी ने बटोरी वाहवाही

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ ऋषिकुल विजय स्कूल, मालवीय नगर में कक्षा 1 से 8 के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान की नवाचारी परियोजनाओं, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से संबंधित रुचिकर बिंदुओं, गणित की गणनाओं हेतु आसान युक्तियों, सामाजिक विज्ञान की महत्वपूर्ण बारीकियों यथा जनतंत्र आदि पर आधारित मॉडल मुख्य रहे। स्कूल प्रांगण में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रचनात्मकता, महत्वपूर्ण सोच और समस्या समाधान कौशल का प्रदर्शन कुशलतापूर्वक किया गया।

प्रदर्शनी में विभिन्न परियोजनाएं प्रदर्शित की गईं, जिनमें वर्षा जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण, वर्गमूल और घनमूल, पर्यायवाची और विलोम, और वायु प्रदूषण, जल चक्र आदि शामिल थे। प्रत्येक कक्षा के चयनित मॉडल्स को स्कूल की निदेशिका प्रियंका कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, जो उन्हें नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर प्रियंका कपूर द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय की इस पहल में अभिभावकों एवं शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version