Home Automobile news इकोफ्यूल ने भारी वाहनों की दुनिया में रखा कदम

इकोफ्यूल ने भारी वाहनों की दुनिया में रखा कदम

78 views
0
Google search engine

हरित भविष्य की ओर बढ़ाया कदम

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए टिकाऊ (सस्‍टेनेबल) ईंधन समाधान देने वाली अग्रणी कंपनी इकोफ्यूल ने अब भारी वाहनों के क्षेत्र में अपने विस्तार की घोषणा की है। यह कदम हरित तकनीकों को अपनाकर परिवहन उद्योग में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इकोफ्यूल अब तक यात्री वाहनों के क्षेत्र में सफल रही है और अब वह भारी वाहनों के लिए भी अधिक स्वच्छ और कुशल ईंधन तकनीक उपलब्ध कराने के इस नए सफर की शुरुआत कर रही है।
ईंधन दक्षता बढ़ाने और उत्सर्जन कम करने के अपने व्यापक अनुभव के चलते इकोफ्यूल की तकनीक न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि पूरे भारी वाहन उद्योग पर भी सकारात्मक असर डालेगी। सीएनजी, एलएनजी और बायो-सीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधनों को अपनाने से परिचालन लागत में कमी आएगी और कम कार्बन उत्सर्जन संभव हो सकेगा।
इकोफ्यूल सिस्टम्स के संस्थापक और चेयरमैन वीरेंद्र वोरा ने कहा, “भारी वाहनों के क्षेत्र में विस्तार करना हमारे लिए एक स्वाभाविक कदम है, क्योंकि हमारा मिशन दुनिया को अधिक स्वच्छ और हरित बनाना है। हमारे उन्नत ईंधन समाधान, जैसे कि सीएनजी, एलएनजी और बायो-सीएनजी, न केवल उत्सर्जन को कम करते हैं बल्कि फ्लीट ऑपरेटरों के लिए परिचालन लागत भी घटाते हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसे समाधान प्रदान कर रहे हैं जो अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के निर्माण में सहायक हैं।”
इकोफ्यूल के समाधान केवल उत्सर्जन कम करने तक सीमित नहीं हैं। ये फ्लीट ऑपरेटरों को बेहतर ईंधन दक्षता और कम परिचालन लागत देने के साथ ही, एक शांत और शोर-मुक्त वातावरण भी प्रदान करते हैं, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों का शोरगुल भी कम होगा।
इकोफ्यूल उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो भारी वाहनों के लिए सीएनजी, एलएनजी और बायो-सीएनजी को पारंपरिक ईंधनों के विकल्प के रूप में बढ़ावा दे रही है। कंपनी हमेशा उद्योग से जुड़े साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि बदलते समय की जरूरतों के अनुसार अपने समाधानों को और बेहतर बना सके। इस प्रयास से न केवल इस क्षेत्र का भविष्य अधिक प्रभावी और कुशल बनेगा, बल्कि इससे जुड़े व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा।
यह तकनीक भारत की उस नीति के अनुरूप है, जो अन्य देशों से तेल आयात पर निर्भरता कम करने पर जोर देती है।
उपलब्धियां*
• भारत में 10 लाख से अधिक लोवाटो किट्स की बिक्री और 4 लाख से ज्यादा सीक्वेंशियल किट्स की इंस्टॉलेशन।
• पूरे देश में 21 वर्षों से स्थापित मजबूत बिक्री और सेवा नेटवर्क।
• पूरे भारत में तेज और विश्वसनीय सेवा और सहायता।
• यूरोपीय मानकों और बीएस-6 प्रमाणन के 100% अनुरूप।
• प्रधानमंत्री की गंगा सफाई परियोजना के तहत वाराणसी नगर निगम/मेकॉन से डीजल बोट्स को सीएनजी में बदलने का ऑर्डर प्राप्त।
कॉर्पोरेट ग्राहक:
• ओला कैब्स के लिए सफलतापूर्वक ऑर्डर पूरा किया।
• मुंबई और दिल्ली में मेरु कैब्स के लिए 1500 से अधिक सीएनजी सीक्वेंशियल किट्स इंस्टॉल कीं।
• रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के 100 से अधिक भारी डीजल व्यावसायिक वाहनों को सीएनजी में बदला।
• महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम , मुंबई के लिए डीजल बसों को सीएनजी में बदलने का ऑर्डर प्रगति पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here