जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ आईएमएस (डीएमडी टू बी यूनिवर्सिटी) के ज्वैलरी डिजाइनिंग विभाग के डॉ. नीरू जैन को डॉ. निकोलस एडो टेटेह को एसोसिएटेड प्रोफेसर के पद पर पर एक आकलनकर्ता के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है। उनकी गहनता और व्यावहारिक प्रतिक्रिया ने इस प्रक्रिया को बहुत समृद्ध किया है। यह सम्मान डॉ. हिल्टन लिमन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, घाना (अफ्रिका)के राजिस्ट्रार की ओर से दिया गया ।