Home एजुकेशन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर चर्चा

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर चर्चा

67 views
0
Google search engine

नोएडा, दिव्यराष्ट्र/ स्कूल ऑफ लॉ एण्ड लीगल अफेयर्स नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महिला सुरक्षा एवं स्वस्थ समाज निर्माण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैडम सुनिति आई० पी० एस०, डी० जी० पी० महिला और सुरक्षा, वरिष्ठ अधिवक्ता रचना श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएसन और मेजर जनरल श्री विक्रम डोगरा ए० वी० एस० एम० शामिल रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ सम्पन्न हुआ। उसके पश्चात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० (डॉ) उमा भारद्वाज द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचारों से सभी को अवगत कराया जिसमें मुख्य अतिथि मैडम सुनिति ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विधि एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष जोर दिया, अधिवक्ता रचना श्रीवास्तव जी ने समानता से सम्बन्धित विधियों से लोगों को अवगत कराया तथा स्पष्ट किया कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है। अतः बेटी बचाओं और बेटी बढ़ाओं तथा मेरी बेटी मेरा अभिमान विषय पर चर्चा किया। अगले वक्ता मेजर जनरल श्री विक्रम डोगरा ने अपने विचार रखते हुए यह स्पष्ट किया कि स्वस्थ मस्तिष्क से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है अतः सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा आज के समय में स्वास्थ्य बीमा सभी के लिए विशेष रूप से जरूरी है। अंत में सभी का आभार ज्ञापन डीन डॉ० बृजेन्द्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ लॉ की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ राम गुलाम एवं सह संयोजक डॉ० देवेन्द्र शर्मा तथा स्कूल ऑफ लॉ के मुख्य प्रवक्ताओ जिसमें शिवम बूधोलिया, शुभम शर्मा, अभिषेक कुमार, अंजली यादव, स्वाति दूग्गल, डॉ० क्षमा, जया सचान, धीरज शर्मा ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here