Home एजुकेशन टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पर हुआ मंथन, एक्सपर्ट्स ने बताए नवाचार

टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पर हुआ मंथन, एक्सपर्ट्स ने बताए नवाचार

0

– विभिन्न सत्रों में एक्सपर्ट्स ने रखे विचार, हुए पैनल डिस्कशन

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन विषय पर आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस शनिवार को संपन्न हुई। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न इलाकों से एक्सपर्ट्स ने शिरकत की एवं दोनों दिन विभिन्न सत्रों में अपने विचार रखे। इस दौरान पैनल डिस्कशन, एमएसएमई एवं आईपीआर एक्सपर्ट्स ने इन क्षेत्रों के नवाचार व तकनीक के बारे में बताया। कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने इनोवेशन एवं स्टार्टअप्स के साथ यंग एंटरप्रेन्योरशिप पर तकनीक की उपयोगिता के सहारे मिली सफलताओं के बारे मे उदाहरण के साथ बताया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन फॉरेंसिक साइंस लेब जयपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राकेश रोशन, प्रो. ममता शर्मा, डॉ. मोहम्मद तनवीर कुरैशी ने विभिन्न सत्रों में संबोधित किया। स्पीकर डॉ. ममता शर्मा ने कीटनाशक (डीडीटी) का फसलों, मानव जीवन और संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।
डॉ मोहम्मद तनवीर कुरेशी ने
वर्तमान युग में नवाचार के महत्व के बारे में बताया।कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता, ओरल प्रेजेंटेशन और प्रोटोटाइप प्रेजेंटेशन भी किया गया तथा बेस्ट प्रेजेंटेशन को अवार्ड दिए गए। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूजीसी के पूर्व अम्ब्रिटस साइंटिस्ट प्रो. एसके जोशी और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आरए पोद्दार इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन के सत्र चेयरपर्सन प्रो. मीनू मंगल ने विभिन्न सत्रों के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रोफेसर प्रवीण गोस्वामी तथा डॉक्टर उत्कर्ष कौशिक ने किया। इन्होंने इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी का महत्व बताते हुए वर्तमान में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर आनंद पोद्दार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version