
एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार हॉल में जुटा दिव्यांग शक्ति का संगम; नई जिला कार्यकारिणी घोषित
पैरा-ओलंपियन संदीप मान और डॉ. मनुभाई पुरोहित ने भरा उत्साह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयपुर, दिव्यराष्ट्र बनी पार्क स्थित एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार हॉल में सोमवार को ‘सक्षम’ संस्थान की ओर से दिव्यांग हितार्थ जयपुर
जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। इस समागम में जयपुर महानगर के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी, डॉक्टर और दिव्यांगजनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया।
प्रेरणा: “दिव्यांगजनों का समावेशन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी”
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मनुभाई पुरोहित ने ‘दिव्यांगजनों के समावेशन’ विषय पर प्रेरणास्पद पाथेय दिया। उन्होंने कहा कि समाज को दिव्यांगों के प्रति दया नहीं, बल्कि समान अवसर और संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय पैरा-ओलंपिक खिलाड़ी संदीप सिंह मान ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से युवाओं में जोश भर दिया। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को साझा करते हुए बताया कि कैसे दृढ़ निश्चय से शारीरिक सीमाओं को जीता जा सकता है।
विशेषज्ञ संवाद: स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं पर मंथन
अधिवेशन के तकनीकी सत्र में स्वास्थ्य विभाग के स्टेट डायरेक्टर व नोडल ऑफिसर डॉ. महावीर प्रसाद सैनी ने थैलेसीमिया मरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सक्षम के प्रांत सचिव राजेंद्र धाकड़ ने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सीआरसी जयपुर के डायरेक्टर नीरज मधुकर ने शिक्षा और पुनर्वास के नए आयामों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर प्रमिला दुबे ने शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांगों की बढ़ती भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में सक्षम संस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार और प्रांत सचिव डॉक्टर कुलदीप मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
सांस्कृतिक छटा: व्हीलचेयर पर नृत्य और सुरीली गायकी
कार्यक्रम का दूसरा सत्र पूर्णतः दिव्यांग प्रतिभाओं के नाम रहा। विद्यार्थियों ने जब मंच पर नृत्य और गायन की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इन प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी परिचय या शारीरिक पूर्णता की मोहताज नहीं होती।
> विशेषज्ञ पैनल: चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गजों ने दिया परामर्श
> इस सत्र में विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों और दिव्यांगों का मार्गदर्शन किया:
> डॉ. ईश्वर दत्त गुप्ता (मनोरोग विशेषज्ञ): मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मकता पर जोर।
> डॉ. राजेश गोयल (नेत्र रोग विशेषज्ञ): दृष्टि दोष निवारण और आधुनिक उपचार।
> डॉ. सिद्धार्थ शर्मा (ऑर्थोपेडिक सर्जन): हड्डियों से जुड़ी समस्याओं और सर्जरी।
> डॉ. तृप्ति गिलडा (इंटरनेशनल फैकल्टी): संक्रामक रोगों से बचाव।
> डॉ. दीपक (RUHS): स्वास्थ्य जागरूकता।
घोषणा: सक्षम जयपुर की नई जिला कार्यकारिणी का गठन
समापन सत्र में सक्षम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार और प्रदेश सचिव डॉ. कुलदीप मिश्रा की उपस्थिति में आगामी वर्ष के लिए नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं:
> अध्यक्ष: मेजर नीति बंसल
> उपाध्यक्ष: डॉ. प्रमिला दुबे
> सचिव: डॉक्टर राम भजन कुमावत
> कोषाध्यक्ष: दिवाकर शर्मा
> महिला प्रमुख: डॉ. अंकश्री
> युवा प्रमुख: डॉ. शिवकुमार गौतम
> क्षमता प्रकोष्ठ प्रमुख: डॉ. दीपक
> दिव्यांग संस्थान प्रमुख: प्रकाश चंदोलिया
> चिकित्सा कैंप प्रमुख: संजय बेरवा
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
जागरूकता: दिव्यांगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन पर केंद्रित चर्चा।
सहभागिता: जयपुर के प्रमुख कॉलेजों के शिक्षक और छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति।
सम्मान: दिव्यांग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन।




