Home बिजनेस दीपक फर्टिलाइजर्स का वित्त वर्ष 25 में शुद्ध लाभ 102% बढ़ा

दीपक फर्टिलाइजर्स का वित्त वर्ष 25 में शुद्ध लाभ 102% बढ़ा

0

चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 21% की वृद्धि

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/भारत में औद्योगिक एवं खनन रसायन तथा उर्वरकों के प्रमुख उत्पादक दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में शुद्ध लाभ में 102% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 21% बढ़ा है। यह कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और सफल रणनीतिक कार्यान्वयन का प्रमाण है।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व ₹2,667 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% अधिक है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान राजस्व में 18% की वृद्धि हुई है, जो कंपनी के प्रमुख व्यवसायों में मजबूत मांग का परिणाम है। (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) वित्त वर्ष 25 में 50% बढ़कर ₹1,925 करोड़ हुआ, जबकि चौथी तिमाही में यह 10% बढ़कर ₹480 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 25 में शुद्ध लाभ दोगुना होकर ₹945 करोड़ हुआ, जो कंपनी की कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है।

कमोडिटी-केंद्रित व्यवसाय से स्पेशलिटी व सॉल्यूशन-केंद्रित मॉडल की ओर कंपनी की परिवर्तनशील यात्रा को गति मिली है। वित्त वर्ष 24 में 17% के मुकाबले वित्त वर्ष 25 में स्पेशलिटी उत्पादों का राजस्व योगदान बढ़कर 22% हो गया है। यह परिवर्तन नवाचार आधारित उत्पादों की वृद्धि से और भी मजबूत हुआ है।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, दीपक फर्टिलाइजर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस. सी. मेहता ने कहा,
“यह वर्ष हमारे लिए चुनौतीपूर्ण और परिवर्तनकारी रहा। स्पेशलिटी सॉल्यूशंस, नवाचार और संस्थागत पुनर्गठन में केंद्रित निवेश ने हमें मजबूत वित्तीय प्रदर्शन करने में मदद की और सतत विकास के लिए एक ठोस आधार तैयार किया।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version