Home बिजनेस सीएम से मिले दाल मिल संचालक, बाहरी दलहन से टैक्स हटाने की...

सीएम से मिले दाल मिल संचालक, बाहरी दलहन से टैक्स हटाने की मांग

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने दिनांक 20/09/2024 को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलालजी शर्मा से जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की | प्रतिनिधि मण्डल मे वरिष्ठ दाल उद्योगपति जयपुर से श्री संजय सेवानी (किशोर इंडस्ट्रीज़), श्री मधुसुदन गर्ग (विक्रम एग्रो इंडस्ट्रीज़), श्री पवन अग्रवाल (पवन इंडस्ट्रीज़), बीकानेर से श्री अशोककुमार वासवानी (मोहन उद्योग), श्री जयकिशन अग्रवाल सहित अन्य दाल मिलर्स सम्मिलित हुए |

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि गत दिनों राजस्थान सरकार की अधिसूचना क्रमांक – प.2 (32) विधि 2022 दिनांक 19/07/2024 जारी होने के उपरांत राजस्थान के सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम (MSME) में पंजीकृत दाल इंडस्ट्रीज़, ऑइल इंडस्ट्रीज़, फ्लोअर मिल्स, तिलहन उद्योग एवं मसाला उद्योगों पर संकट की स्थिति निर्मित हो गई है |

राजस्थान राज्य मे सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम (MSME) में पंजीकृत उद्योगों को होने वाली परेशानियों एवं कठिनाइयों से अवगत कराने एवं राज्य में मंडी शुल्क की दर 1% करने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्रीजी से मुख्यमंत्री निवास पर भेट की एवं उन्हे अवगत कराया कि –

  1. राजस्थान राज्य में मंडी शुल्क 1.60% एवं कृषक कल्याण शुल्क 0.50% इस प्रकार कुल 2.10% शुल्क लग रहा है | सरकार द्वारा दिनांक 19/07/2024 को जो अधिसूचना जारी की गई है, उससे दोहरा करारोपण हो रहा है अर्थात दाल मिलर्स द्वारा अन्य राज्यों से मंगाए जाने वाले दलहन को मंडी शुल्क का भुगतान करके खरीदा गया है, उस पर राजस्थान की मंडियों में पुनः मंडी शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है |
  2. राजस्थान की दाल इंडस्ट्रीज़ द्वारा राज्य के बाहर से प्रसंस्करण (दाल बनाने के लिए) मँगवाए जाने वाले खड़े दलहन -तुअर, मूंग, उड़द, मसूर, चना, मटर आदि पर मंडी शुल्क से छूट प्रदान करने की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि राजस्थान की दाल मिले निरंतर दाल का उत्पादन कर सके |

माननीय मुख्यमंत्रीजी को यह भी अवगत कराया कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों – महाराष्ट्रगुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में बाहर से (अन्य राज्यो से) कृषि उपज दलहन – तुअरउड़दमूंगमटरमसूर व चना आदि खरीदकर दाल बनाने पर मण्डी – शुल्क नहीं लगता है |

 

A. गुजरात राज्य में गुजरात के बाहर से दलहन मंगा कर (दाल बनाने पर) मण्डी शुल्क नहीं लगता है।
B. महाराष्ट्र राज्य में महाराष्ट्र के बाहर से दलहन मंगा कर (दाल बनाने पर) मण्डी शुल्क नहीं लगता है।

  1. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना से राजस्थान के सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम (MSME) में पंजीकृत दाल इंडस्ट्रीज़, ऑइल इंडस्ट्रीज़, फ्लोअर मिल्स, तिलहन उद्योग एवं मसाला उद्योगों पर संकट की स्थिति निर्मित हो गई है, इस प्रकार के नोटिफिकेशन से राज्य मे बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा होगा और परंपरागत कृषि आधारित उद्योगों को बहुत अधिक नुकसान होगा |
  2. वर्तमान मे राजस्थान मे कृषि उपज पर अलग अलग दर से मंडी शुल्क लिया जा रहा है, जैसे – मोटे अनाज पर 0.50% एवं दूसरे खाद्यान्नों पर 1% तथा दलहन एवं अन्य वस्तुओ पर 1.60% की दर से मंडी शुल्क की दरे स्थापित है, जिन्हे कम करने की आवश्यकता है |
  3. मण्डी शुल्क की छूट स्थाई रूप से नहीं मिलने से दाल उद्योगों द्वारा दाल बनाने के लिए राजस्थान के बाहर से कच्चा माल (दलहन) – तुअर, उड़द, मूंग, मसूर, मटर व चना मंगवाने पर पडोसी राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात के अनुसार ही राजस्थान में पॉलिसी बनाना चाहिए | अन्य राज्यों मे मंडी शुल्क की जानकारी –
क्र. राज्य का नाम मण्डी शुल्क कुल मण्डी शुल्क
A. गुजरात में प्रति ट्रक दस लाख की कीमत पर 0.50% 5000/-
B. महाराष्ट्र में प्रति ट्रक दस लाख की कीमत पर (सेस) 0.80% 8000/-
C. राजस्थान में प्रति ट्रक दस लाख की कीमत पर 2.10% 21000/-
D.

 

राजस्थान में मण्डी शुल्क खरीदी पर लगता है। (किन्तु मंडी क्षेत्र के बाहर शुल्क नहीं लगता है) राजस्थान के व्यापारी व दाल मिलर्स राजस्थान में दलहन खरीदने पर मण्डी शुल्क का नियमित भुगतान कर रहे हैं।

  1. राजस्थान में मण्डी शुल्क 2.10% होने के कारण राजस्थान के पड़ोसी राज्यों गुजरात के – बड़ौदा, दाहोद, गोधरा, हिम्मतनगर एवं महाराष्ट्र राज्य के – जलगांव, भुसावल, धुलिया एवं नागपुर की दालें राजस्थान में आकर बिकेंगी, क्योंकि वहां मण्डी शुल्क कम है। राजस्थान की दाल इंडस्ट्रीज की दालें मण्डी शुल्क के कारण मंहगी होने से दालो की बिक्री कम हो रही हैं तथा प्रदेश की दाल मिलों का उत्पादन धीरे धीरे कम हो रहा है |
  2. दाल मिलर्स द्वारा राज्य मे प्रसंस्करण करने के लिए (दाल बनाने के लिए) राज्य के बाहर से (अन्य प्रदेशों से) मंगाए जाने वाले दलहन – उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, मोठ और चवला पर दोहरा मंडी शुल्क लगने से दाल उद्योग इकाईयां अपनी पूर्ण क्षमता से नहीं चल पा रही है तथा धीरे धीरे दाल उद्योग दूसरे राज्यों की ओर पलायन के लिए मजबूर हो रहे है |
  3. जारी अधिसूचना के पश्चात राजस्थान राज्य के सम्पूर्ण कृषि उपज मंडी प्रांगण सीमाओ के बाहर भी मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क लगना प्रारंभ हो जाएगा |
  4. दोहरा शुल्क लगने के कारण मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली व अन्य राज्यों की तुलना मे राजस्थान की उत्पादित दाले महंगी होने के कारण बिक नहीं पा रही है तथा दूसरे राज्यों से आकार दाले राजस्थान राज्य मे बिकने लगेंगी |
  5. विदेशों से आयातित दलहन समुद्र के रास्ते मुंबई पोर्ट पर आता है, महाराष्ट्र के जलगांव, अकोला व नागपुर और गुजरात के दाहोद दाल मिलों के बड़े सेंटर बन गए हैं, जहाँ काफी दाल मिलें हैं | राजस्थान के दाल मिलों को उनसे कड़ी प्रतिस्पर्धा करना पड़ती है, राजस्थान में दलहन मंगवाने पर डीज़ल की कीमत बढ़ने से ट्रक भाड़ा भी अधिक लगता है, मण्डी शुल्क से स्थाई छूट मिले, ताकि राजस्थान के दाल उद्योग सुचारु एवं निर्बाध रूप से चल सकेंगे |
  6. मंडी यार्ड के बाहर दाल बनाने हेतु मंगाए जाने वाले कच्चे माल (दलहन) पर मण्डी शुल्क से छूट के कारण ही राजस्थान की दाल उद्योग (दाल इंडस्ट्रीज) चल पा रही थी और गुजरात,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के दाल उद्योगों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करके दाल मिल कारखाने राजस्थान में चल रहें थे |
  7. दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात की राज्य सरकारो ने अपने राज्यों की दाल मिलों को राज्य के बाहर से दाल बनाने के लिए मंगाए जाने वाले दलहन पर कई वर्षों से मण्डी शुल्क से छूट प्रदान कर रखी है। राजस्थान के बाहर से दलहन को राजस्थान में दाल बनाने के लिए लाये जाने पर मण्डी शुल्क से स्थाई रूप से छूट प्रदान की जाना चाहिए,जिससे राजस्थान में दाल मिल कारखाने चल सकें |

एक तरफ राज्य सरकार राजस्थान मे देश विदेश के कारोबारियों को राजस्थान मे उद्योग-धंधे स्थापित करने हेतु आमंत्रित कर, उन्हे हर प्रकार की सुविधा देने की बात कर रही है, वही दूसरी तरफ प्रदेश के परंपरागत कृषि आधारित दाल उद्योगो की अनदेखी कर उन्हे प्रदेश से बंद करने एवं पलायन करने की ओर अग्रसर कर रही है | जबकि राजस्थान सरकार उद्योगो के विकास के लिए कृतसंकल्पित है, इस प्रकार की अधिसूचना जारी कर प्रदेश के परंपरागत कृषि आधारित दाल उद्योगों पर कुठाराघात किया है |

अतः माननीय मुख्यमंत्रीजी से अनुरोध किया कि प्रदेश के परम्परागत कृषि आधारित दाल उद्योगों के हित मे मार्केट यार्ड के बाहर से तथा राजस्थान के बाहर से दाल बनाने के लिए मंगाए जाने वाले दलहनों पर मंडी शुल्क से पूर्णतः छूट प्रदान की जावे | साथ ही मंडी शुल्क की दर 2.10% से कम करके 1.00% करने का निवेदन किया | माननीय मुख्यमंत्रीजी ने प्रतिनिधि मण्डल को गम्भीरतापूर्वक सुना एवं आश्वस्त किया है कि राजस्थान सरकार प्रदेश के कृषि आधारित उद्योगों के हित मे विचार करके योग्य निर्णय लेगी |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version