क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में बड़े घरेलू उपकरणों के विभाग के बिजनेस हेड श्री मल्हार वाडके ने कहा “इंडीब्रीज़ इंडस्ट्रियल कूलर रेंज की पेशकश उपभोक्ताओं की लगातार उभरती नई-नई जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रॉम्प्टन के समर्पण की झलक देती है। हमारे घर या कमरों की परिभाषा अब बदल गई है। ये अब केवल हमारी रहने की जगह नहीं है, बल्कि ये हमें ऊर्जा से भरपूर माहौल प्रदान करते हैं, जहां अलग अलग काम करने के लिए आराम और सुविधा एक महत्वपूर्ण फैक्टर बन गया है। इसी तरह इंडस्ट्रीज को भी ऐसे कूलिंग समाधान की जरूरत है, जो कर्मचारियों की सेहत का ख्याल कर आदर्श उत्पादकता सुनिश्चित करे। इंडीब्रीज़ इंडस्ट्रियल कूलर इंडट्रियल या इसी तरह की अलग-अलग जगहों पर जबर्दस्त और विश्वसनीय ढंग से ठंडक प्रदान करने की बढ़ती जरूरत को पूरा करते हैं। अपनी आधुनिक तकनीक और नए आविष्कारों से क्रॉम्प्टन का रुकावटों को दूर करने का इतिहास रहा है। हमें विश्वास है कि इंडीब्रीज़ इंडस्ट्रियल कूलर भी इसी परंपरा का पालन करते हुए उपभोक्ताओं को वह बेहतरीन नतीजे प्रदान करेंगे, जिसकी ज्यादा सुकून और सुविधाजनक अहसास के लिए हमारे प्रॉडक्ट्स से यूजर्स को उम्मीद रहती है।’’