राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का बडा फैसला, काउन्सलिंग में मिलेगी हॉस्पिटल की भी जानकारी
जयपुर। दिव्यराष्ट्र/राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन प्रदेश के 183 नर्सिंग कॉलोजों की सीटों के लिये काउन्सलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी, पहली बार कुलपति, डॉ. धनंजय अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश में नर्सिंग करने वाले छात्रों को कॉलेज चयन करने में क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिये कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल की भी जानकारी वेबसाईट पर मिलेगी इससे उसको भविष्य में गुणवत्ता पूर्ण नर्सिंग कोर्स में जाने का रास्ता खुलेगा।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्णय के अनुसार सत्र 2024-25 में नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों द्वारा प्रवेश चयन के लिये नर्सिंग संस्थानों की सूची को पारदर्शिता के साथ बनाते हुए संस्थान का पेरेंटल/एफिलिएटेड हॉस्पिटल एवं संस्थान का नाम भारतीय नर्सिंग परिषद् की सूची में है या नहीं, की पूर्ण सूचना छात्रों को उपलब्ध रहेगी।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 में नर्सिंग कोर्स बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बीएससी नर्सिंग के 183 कॉलेज में 9240 सीट संख्या पर 79021 आवेदन, एमएससी नर्सिंग के 21 कॉलेज में 365 सीट पर 882 आवेदन एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 40 कॉलेज की 1165 सीटों पर 3305 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रथम राउड की काउन्सलिंग 18 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है जिसके अनुसार छात्र च्वाईस फिलिंग कर संस्थान में प्रवेश के लिये चयन करेंगे। संस्थान आवंटन के बाद संस्थान में ज्वाईनिंग 4 नवम्बर से प्रारम्भ एवं अंतिम तिथि 12 नवम्बर होगी।
डीन नर्सिंग एवं चेयरमैन काउन्सलिंग बोर्ड डॉ. जोगेन्द्र शर्मा ने बताया कि कुलपति के फैसले से छात्रों का लाभ होगा। इस नवाचार से प्रवेश लेने वाले छात्र प्रवेश लेने वाले संस्थान के बोर में पूर्ण रूप से अवगत होगें कि किस अस्पताल में उन्हें प्रशिक्षण के अनुभव का अवसर मिलेगा एवं संस्थान में पढ़ने के बाद उन्हें देश-विदेश या राज्य में कार्य करने का मौका मिलेगा या नहीं। ऐसा होने छात्र स्व-विवेक से निर्णय ले सकेगें एवं विश्वविद्यालय पूर्ण पारदर्शिता के प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएगा जिससे छात्रों को लाभ होगा।