Home बिजनेस कूपर कॉर्पोरेशन ने आधुनिक सुविधाओं वाले ट्रैक्टर प्लांट और अपने पहले ट्रैक्टर,...

कूपर कॉर्पोरेशन ने आधुनिक सुविधाओं वाले ट्रैक्टर प्लांट और अपने पहले ट्रैक्टर, कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ के लॉन्च के साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में रखा कदम

0

सतारा: दिव्यराष्ट्र/ कूपर कॉर्पोरेशन पूरी दुनिया में इंजन, इंजन के कल-पुर्जों और जनरेटर के निर्माण के लिए मशहूर है, जिसने बड़े गर्व के साथ शनिवार, 1 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के सातारा में आधुनिक सुविधाओं वाले अपने ट्रैक्टर प्लांट का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में कंपनी के पहले ट्रैक्टर, कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ को भी लॉन्च किया गया है। उम्दा प्रदर्शन, ईंधन की कम खपत और इनोवेटिव इंजीनियरिंग वाले इस ट्रैक्टर को खेती में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए डिजाइन किया गया है।

.छ. शिवेंद्रराजे भोसले, कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण, महाराष्ट्र ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में महेश शिंदे ( उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र कृष्णा खोरे विकास महामंडल, विधायक) तथा क्लाइव बैगनॉल, डायरेक्टर – ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट ऑफ रिकार्डो, यू.के. सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बेहतर, उम्दा प्रदर्शन वाली मशीनरी उपलब्ध कराने और इनोवेशन करने के अपने मिशन को लगातार आगे बढ़ा रही है, और इसी के तहत आधुनिक सुविधाओं वाले ट्रैक्टर प्लांट और कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ को लॉन्च किया गया है। कूपर ट्रैक्टर को उबड़-खाबड़ इलाकों और भारी-भरकम कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसे ईंधन की अधिक बचत, एर्गोनोमिक डिज़ाइन और रखरखाव की कम लागत जैसे ढेर सारे इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कूपर ट्रैक्टर को दुनिया की जानी-मानी इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जिसमें डिजाइन के लिए मैग्ना स्टेयर, इंजन डेवलपमेंट के लिए रिकार्डो यूके, ट्रांसमिशन के लिए करारो इंडिया और हाइड्रोलिक्स के लिए मीता इंडिया का सहयोग लिया गया है। इस तरह, सबसे उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ ईंधन, रखरखाव और संचालन की लागत में बचत की पेशकश करने वाले इन ट्रैक्टर्स को भारत में खेती की जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है। फरोख एन. कूपर पहले ऐसे एग्रीकल्चर ग्रेजुएट हैं, जिनके पास ट्रैक्टर फैक्ट्री और खेती के लिए अपनी जमीन है, इसलिए उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि एक किसान को अपने ट्रैक्टर से क्या उम्मीदें होती हैं। कूपर ट्रैक्टर के डिज़ाइन और विकास में उन्होंने अपने मूल्यवान अनुभवों को भी शामिल किया है।

कूपर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री. फरोख एन. कूपर ने इस नए वेंचर के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, “आज का दिन कूपर कॉर्पोरेशन के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि का दिन है, क्योंकि हमने अपना पहला ट्रैक्टर लॉन्च करके एग्रीकल्चर सेक्टर में कदम रखा है। कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ हमारे सालों के रिसर्च, इनोवेशन और सच्ची लगन से की गई मेहनत का नतीजा है, और इस तरह हमने सही मायने में भारतीय किसानों की ज़रूरतों को पूरा करने वाला प्रोडक्ट पेश किया है। विश्व स्तर की विशेषज्ञता और स्थानीय स्तर की बहुमूल्य जानकारी के साथ तैयार किए गए इस ट्रैक्टर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, संचालन की लागत को कम करने और खेती के बेहद मुश्किल हालातों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सातारा में गहरी पैठ बनाने वाली कंपनी होने के नाते, हमें भारतीय खेती के विकास और अपने किसानों की खुशहाली में योगदान देने पर नाज़ है।”

कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ को आधुनिक खेती से जुड़ी अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। डुअल-क्लच ट्रांसमिशन, पावर स्टीयरिंग और 3 मीटर के कम टर्निंग रेडियस जैसे फीचर्स वाले इस ट्रैक्टर को चलाना बेहद आसान है, और प्रदर्शन के मामले में भी यह बेमिसाल है। फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें ईंधन की बचत करने वाला 3 सिलेंडर – 4 वाल्व पर सिलेंडर इंजन, बेड प्लेट, एचएलए, बॉश फ्यूल सिस्टम, सिरेमिक-कोटेड रिंग, पिस्टन कूलिंग जेट और लंबे समय तक चलने वाला एवं टिकाऊ और रखरखाव की कम लागत वाला अपनी तरह का पहला कॉम्पैक्ट ग्रेफाइट सिलेंडर हेड मौजूद है, जो ट्रैक्टर को माल ढुलाई के साथ-साथ जुताई और रोटावेटर जैसे खेती के कामों में चैंपियन बनाता है। इसके अगले हिस्से में कोई वजन नहीं है, साथ ही इसमें लंबे समय तक चलने वाले टायर्स लगाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version