Home बिजनेस कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स विकसित करेगा झालावाड़ में पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर

कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स विकसित करेगा झालावाड़ में पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर

88 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड (बीएसईः 523232) को राजस्थान के झालावाड़ में टर्नकी आधार पर पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 32.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने संशोधित सुधार-आधारित और परिणाम से जुड़ी वितरण क्षेत्र योजना के तहत जयपुर डिस्कॉम के झालावाड़ में 11 केवी मिश्रित फीडरों के पृथक्करण हेतु डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स को आशय पत्र प्रदान किया है।

इस बारे में सीपीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मदन लाल खंडेलवाल ने कहा, ’’जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु यह प्रतिष्ठित ऑर्डर पाकर हम खुश हैं, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन ईपीसी हमारे लिए फोकस का मुख्य क्षेत्र रहा है और हम आगे बढ़ते हुए इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बड़े पैमाने पर मजबूत करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि यह ऑर्डर न केवल हमारी टॉपलाइन को बढ़ावा देगा बल्कि देश भर में ईपीसी व्यवसाय में हमारी उपस्थिति और पहुंच को बढ़ाने में भी मदद करेगा।’’

कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड (सीपीएल) भारत में इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स और ग्रीस के अग्रणी निर्माताओं में से एक है, जो ऑटोमोटिव और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए प्रीमियम गुणवत्ता वाले लुब्रिकेंट्स की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करता है, जिसका पंजीकृत ब्रांड नाम ’कॉन्टोल’ है। कंपनी ठोस, तरल और जलीय जैसे खतरनाक कचरे के कॉमन ट्रीटमेंट डिस्पोज़ल / भस्मीकरण और विशेष रूप से बिजली पारेषण और डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर में ईपीसी परियोजनाओं में भी लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here