Home बिजनेस कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड ने शुद्ध लाभ में 90.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज...

कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड ने शुद्ध लाभ में 90.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 90.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.41 करोड़ रुपये हो गया है। स्थिर मांग और उच्च मार्जिन वाले वैल्यू-ऐडेड उत्पादों की बढ़ती हुई हिस्सेदारी के चलते यह वृद्धि संभव हुई है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन आधार पर परिचालन आय 218.99 प्रतिशत बढ़कर 29.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 9.16 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का एबिडिटा पिछले साल की समान तिमाही के 1.41 करोड़ रुपये की तुलना में 58.86 प्रतिशत बढ़कर 2.24 करोड़ रुपये हो गया। प्रति शेयर आय बढ़कर 2.53 रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 23-24 की तीसरी तिमाही में यह 1.33 रुपये थी।

31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1.33 करोड़ रुपये की तुलना में 192.48 प्रतिशत बढ़कर 3.89 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन आय पिछले साल के 33.55 करोड़ रुपये की तुलना में 156.48 प्रतिशत बढ़कर 86.05 करोड़ रुपये हो गई। एबिडिटा  4.07 करोड़ रुपये की तुलना में 70.27 प्रतिशत बढ़कर 6.93 करोड़ रुपये हो गया। जबकि शुद्ध लाभ मार्जिन 1.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.89 करोड़ रुपये हो गया।

इस तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर सीपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मदन लाल खंडेलवाल ने कहा, ’’हमने इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स के माध्यम से रिटेल सैगमेंट में अपने ग्राहक आधार का विस्तार किया है जिसमें वैल्यू सैलिंग ऐप्रोच के माध्यम से मैटलवर्किंग, रबर प्रोसैस ऑयल तथा स्पेशलिटी लुब्रिकेंट्स शामिल हैं। कॉमन ट्रीटमेंट डिस्पोजल/ इनसिनरेशन फैसिलिटी (सीटीडीएफ) ने हमारी बॉटम लाइन में काफी योगदान दिया है जबकि ईपीसी वर्टिकल ने कंपनी की टॉपलाइन और बॉटम-लाइन दोनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वच्छ और हरित नीति कंपनी की संस्कृति और संचालन का एक अभिन्न अंग है।’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version