जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एनएसएस इकाई द्वारा 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स व आम लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वयंसेवा के बारे में जागरूक करना इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है। इसके तहत कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता व सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के महत्व के बारे में बताया। इन्होंने क्लीन व ग्रीन एनवायर्नमेंट पर आधारित स्लोगन लिखे बैनर भी प्रदर्शित किए। कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय पार्कों, सड़कों और सामुदायिक क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। वर्कशॉप में वेस्ट मैनेजमेंट, रिसाइक्लिंग पर सैशन आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया है।
पीसीई के निदेशक व प्रिंसिपल प्रो. महेश बुंदेले ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा और एनएसएस दिवस जैसी पहलें युवाओं में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है। हमारा कर्तव्य है कि हम न सिर्फ अपने आस-पास को साफ रखें बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान भी दें।