जेद्दा/रियाद, दिव्यराष्ट्र भारत में रत्न और आभूषण व्यापार की शीर्ष संस्था जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीजेईपीसी) ने भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, रियाद स्थित भारतीय दूतावास, जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास और दुबई ज्वेलरी ग्रुप के सहयोग से सऊदी अरब ज्वेलरी एक्सपोज़िशन (सेजेक्स) का शुभारंभ किया।
फहद अहमद खान सूरी, महावाणिज्य दूत, जेद्दा ने कहा: “भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक और गहरे संबंध हैं, और सेजेक्स इस विकसित होते संबंध का प्रतीक है। सेजेक्स 2025 केवल एक एक्जीबिशन नहीं है — यह भारत और सऊदी अरब के बढ़ते सहयोग का प्रतीक है।”
सीजेईपीसी के चेयरमैन किरीट भंसाली ने कहा सेजेक्स भारत और सऊदी अरब के बीच एक साझा यात्रा की शुरुआत है, जो दोनों देशों को एक सशक्त साझेदार के रूप में स्थापित करता है। भारत जहां हर वर्ष 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के रत्न और आभूषण निर्यात करने वाला अग्रणी वैश्विक आपूर्तिकर्ता है, वहीं सऊदी अरब का आभूषण बाजार 2030 तक लगभग दोगुना होकर 8.34 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की ओर अग्रसर है। यह साझेदारी न केवल उद्योग को एक नई दिशा देगी, बल्कि सहयोग, नवाचार और विकास के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर नए मानक भी स्थापित करेगी।”