Home बिजनेस सिटीजन केयर ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होप मोटर्स कंपनी को...

सिटीजन केयर ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होप मोटर्स कंपनी को टेक ओवर किया

0

सिटीजन केयर ग्रुप ने फरीदाबाद स्थित प्लांट का किया भव्य शुभारंभ

फरीदाबाद : दिव्यराष्ट्र/देश में हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, सिटीजन केयर ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी कंपनी होप मोटर्स का अधिग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित आधुनिक तकनीक से सुसज्जित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं संघटक प्रशांत अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सदस्य प्रेम गुप्ता, विश्व विजेता, अमित शर्मा, भाजपा नेता धीरज सिंह, पीएफओ बलराम भारती एवं सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने इस प्लांट के भव्य शुभारंभ के लिए सिटीजन केयर ग्रुप एवं होप मोटर्स को अपनी शुभकामनाएं दी। सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा, हमारा उद्देश्य है कि भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में आत्मनिर्भर बनाएं। होप मोटर्स का अधिग्रहण हमारे इस विजन की दिशा में एक मजबूत कदम है। फरीदाबाद प्लांट में पूर्ण रूप से असेंबल्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का निर्माण किया जाएगा। यह प्लांट रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से सिटीजन केयर ग्रुप को इलेक्ट्रिक थ्री – व्हीलर्स के बाजार में मजबूती मिलेगी।चंदन कुमार ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा देने के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में यह अधिग्रहण एक मील का पत्थर है। हमारा लक्ष्य न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना है, बल्कि हर नागरिक को किफायती, टिकाऊ और आधुनिक परिवहन का विकल्प प्रदान करना भी है। होप मोटर्स के साथ मिलकर हम इस दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version