Home Finance चोला एमएस का बड़ा कदम, दिल्ली में खोला नया क्षेत्रीय मुख्यालय

चोला एमएस का बड़ा कदम, दिल्ली में खोला नया क्षेत्रीय मुख्यालय

87 views
0
Google search engine

इस नए कदम के साथ कंपनी उत्तर भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और उसका लक्ष्‍य आने वाले समय में अपने कारोबार को 30% तक बढ़ाना है ~

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड — जो मुरुगप्पा ग्रुप और मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस ग्रुप के बीच एक संयुक्त उपक्रम है — ने आज नई दिल्ली स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अपने नए ज़ोनल कार्यालय का उद्घाटन किया। 65 करोड़ रुपये के निवेश से बने इस स्वामित्व वाले कार्यालय के ज़रिए कंपनी उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसका उद्देश्य लोगों को सुलभ, पारदर्शी और तकनीक-आधारित बीमा सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इस समय कंपनी के कुल कारोबार में उत्तर भारत की हिस्सेदारी 21.6% है। चोला एमएस का लक्ष्य अपने प्रमुख बीमा उत्पादों — जैसे प्रॉपर्टी, मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस — के ज़रिए इसे बढ़ाकर 30% तक पहुंचाना है। फिलहाल इस ज़ोन से कंपनी दो लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रही है। एजेंट्स, ब्रोकर्स, बैंक भागीदारों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सूक्ष्म बीमा मॉडलों के ज़रिए ग्राहकों तक पहुंच बनाई जा रही है। यह रुझान इस बात का संकेत है कि छोटे शहरों और कस्बों में भी बीमा के प्रति जागरूकता और भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में बना यह नया कार्यालय कंपनी की दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है, जिसके तहत वह देश के प्रमुख शहरों में स्थायी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है। यह भारत में चोला एमएस का 17वां स्वामित्व वाला कार्यालय है, जो उसकी उस रणनीति को दर्शाता है जिसके तहत कंपनी तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों में बेहतर संचालन और विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

इस मौके पर चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक श्री वी. सुर्यानारायणन ने कहा, “दिल्ली में ज़ोनल मुख्यालय की शुरुआत उत्तर भारत में बीमा की पहुंच बढ़ाने और इस क्षेत्र में एक भरोसेमंद बीमा भागीदार बनने की दिशा में हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है। यह नया कार्यालय हमें अपने ग्राहकों और बिज़नेस पार्टनर्स के और करीब लाएगा, जिससे हम उन्हें अधिक सरल, तेज़ और व्यक्तिगत सेवाएं दे सकें।”

चोला एमएस की व्यापक रणनीति में टियर-2 और टियर-3 शहरों में निवेश जारी रखना और ग्रामीण भारत में अपनी पहुंच को मज़बूत करना शामिल है, ताकि ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने में योगदान दिया जा सके। कंपनी डिजिटल परिवर्तन को भी तेज़ी से अपना रही है — जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उन्नत डेटा विश्लेषण और निर्णय आधारित तकनीकों के ज़रिए ग्राहक जुड़ाव, जोखिम मूल्यांकन और संचालन क्षमता को बेहतर बनाया जा रहा है। दिल्ली स्थित यह नया कार्यालय अब इस क्षेत्र में नवाचार, विकास और सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा और चोला एमएस की ब्रांड प्रतिबद्धता प्लेज 2प्रोटेक्ट को और सशक्त करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here