Home एंटरटेनमेंट कैरी की ज़िंदगी में आएगा बड़ा मोड़

कैरी की ज़िंदगी में आएगा बड़ा मोड़

0

अपने भाई-बहनों को बचाने की जद्दोजहद में कैरी ने लिया मजनू से शादी का फैसला*। , +सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में नया ट्विस्ट

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ दर्शकों को अपनी भावनात्मक कहानी, सहज पात्रों और चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ लगातार बांधे हुए है। कहानी के केंद्र में हैं युग सिन्हा (शब्बीर अहलूवालिया) – एक मजबूत इरादों वाला, लेकिन भावनाओं से दूर रहने वाला वकील और कैरी शर्मा (आशी सिंह) – एक युवा महत्वाकांक्षी वकील जो प्यार पर विश्वास करती है। हाल ही के एपिसोड्स में युग कैरी के भाई-बहनों को बताता है कि वह उनकी असली बहन नहीं है। यह सच जानकर भाई-बहन टूट जाते हैं और भावनात्मक रूप से बिखर जाते हैं।

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि कैरी अपने भाई-बहनों से फिर से जुड़ने की जद्दोजहद में भावनाओं के बवंडर में फंस जाएगी। उन्हें घर वापस लाने के लिए कैरी हर संभव कोशिश करती है, लेकिन युग उससे कहता है कि उसे अपनी ‘स्थिर’ ज़िंदगी का सबूत देने के लिए शादी करनी होगी। इस बीच विक्रम (रजत दहिया) को पता चलता है कि कैरी ‘मजनू’ नाम के किसी शख्स से प्यार करती है, जो असल में युग ही है। इस सच्चाई से अनजान कैरी एक उलझन भरे हालात में फंस जाती है। इसी मौके का फायदा उठाकर विक्रम कैरी की ज़िंदगी में एक नकली मजनू को लाता है। अपने भाई-बहनों को वापस लाने की उम्मीद में कैरी मजनू से शादी के लिए तैयार हो जाती है।

क्या कैरी वक्त रहते इस सच को जान पाएगी? जब युग को नकली मजनू की सच्चाई पता चलेगी तो उसका क्या रिएक्शन होगा?

कैरी शर्मा का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “कैरी का किरदार निभाना बेहद भावनात्मक सफर रहा है और यह सीन उसकी कहानी का अब तक का सबसे इंटेंस फेज है। मैंने कैरी के संघर्ष के हर पल को, अपने भाई-बहनों को वापस पाने की बेचैनी को, अपनी जिंदगी को ‘स्थिर’ साबित करने के दबाव को, और प्यार और पहचान के उस उलझाऊ बवंडर को, जिसे संभालना किसी भी किरदार के लिए बहुत मुश्किल होता है, सचमुच महसूस किया है, और यही बात एक कलाकार के तौर पर इसे इतना संतोषजनक बनाती है। इन खामोश भावनात्मक धड़कनों को सामने लाना बेहद संतोषजनक है, जो शब्दों से कहीं ज्यादा कह जाती हैं। यह ट्रैक वाकई दिखाता है कि कैसे प्यार, फर्ज़ और हताशा एक साथ टकरा सकते हैं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version