Home Finance केप्री लोन्स को ईटी नाउ बेस्ट ब्रांड्स कॉन्क्लेव-2024 में बेस्ट ब्रांड्स का...

केप्री लोन्स को ईटी नाउ बेस्ट ब्रांड्स कॉन्क्लेव-2024 में बेस्ट ब्रांड्स का सम्मान मिला

0

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/“केप्री लोन्स” के ब्रांड नाम वाली देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड को आज ईटी नाउ बेस्ट ब्रांड्स कॉन्क्लेव-2024 में “बेस्ट ब्रांड्स- 2024″ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कंपनी के लगातार उम्दा कामकाज, विकास की राह पर मजबूती से बढ़ते कदम और देश में फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में शानदार योगदान की वजह से यह सम्मान दिया गया है।

अपने क्षेत्र में ऊँचा मुकाम हासिल करने वाले और ग्लोबल-लोकल बेंचमार्क सेट करने वाले संगठनों को “बेस्ट ब्रांड्स” अवॉर्ड दिया जाता है। फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में केप्री लोन्स सबसे आगे रहा, और इस अवॉर्ड के लिए कंपनी को ब्रांड वैल्यू, लॉन्गेविटी, सालाना कारोबार, ग्रोथ रेट, ब्रांड रिकॉल, कर्मचारियों की संख्या और दूसरी उपलब्धियों जैसी सभी प्रमुख कसौटियों पर परखा गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन मुंबई में किया गया था, जहाँ भारत के सबसे प्रभावशाली ब्रांड्स को सम्मानित करने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स और इनोवेटर्स एकजुट हुए।

इस मौके पर केप्री लोन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजेश शर्मा ने कहा, “हम लगातार कुछ बेहतर कर दिखाने के अपने इरादे पर अटल हैं और भारत में फाइनेंशियल एंपावरमेंट को बढ़ावा देना ही हमारा मिशन है। ईटी नाउ के बेस्ट ब्रांड्स-2024 की सूची में शामिल होने का सम्मान भी यही दर्शाता है। केप्री लोन्स ने अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है, हम लोगों के सपनों और उन सपनों के पूरा होने के बीच के अंतर को दूर करना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और अपने सभी भागीदारों के लिए इनोवेशन और वैल्यू क्रिएशन के लिए संकल्प पर कायम हैं।”
केप्री लोन्स अपनी स्थापना के बाद से ही फाइनेंशियल इन्क्लूज़न को आगे बढ़ाने और कमजोर तबके के लोगों को सक्षम बनाने में सबसे आगे रहा है। इनोवेटिव और ग्राहकों के लिए सही फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना ही कंपनी का मिशन है, और हमारे भागीदार भी इस मिशन के साथ गहराई से जुड़ाव महसूस करते हैं। केप्री ग्लोबल ने बीते कुछ सालों में देश में अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है और अलग-अलग बाजारों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। कंपनी प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की पेशकश कर रही है, जिसमें एमएसएमई लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस, और हाल ही में शुरू की गई ग्रीन फाइनेंसिंग इनीशिएटिव, रूफटॉप सोलर फाइनेंस शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version