
– 40 से अधिक व्यवसायियों ने नेटवर्किंग व बिजनेस ग्रोथ पर की चर्चा
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ बिजनेस ओनर्स नेटवर्क एंड डेवलपमेंट (बॉण्ड) की ओर से तृतीय नेटवर्किंग मीट का आयोजन राजा पार्क स्थित क्लिक होटल में किया गया। इसमें 40 से अधिक व्यावसायिक उद्यमियों एवं बिजनेस ऑनर्स शामिल हुए, जिन्होंने नेटवर्किंग, बिजनेस ग्रोथ तथा विकास जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी भरे स्वागत से हुई, जिसके बाद उपस्थित उद्यमियों ने एक-दूसरे से इंटरेक्शन की नए व्यावसायिक अवसरों की संभावनाएं तलाशीं और सहयोगात्मक विकास के संभावित मार्गों पर चर्चा की।
बॉण्ड के संस्थापक मुकुल स्वामी ने कहा कि बॉण्ड का उद्देश्य एक ऐसा सशक्त मंच तैयार करना है जहां सभी व्यावसायिक लोग साथ मिलकर आगे बढ़ें, एक-दूसरे से सीखें और साथ मिलकर सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें। एक-दूसरे की सफलता में साझेदार बनें। पोस्ट-दिवाली सेलिब्रेशन के तौर पर आयोजित किए गए इस मीटअप में इंटरैक्टिव सत्र, मनोरंजक गतिविधियों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। बॉण्ड लगातार ऐसे आयोजनों के माध्यम से जयपुर के व्यावसायिक समुदाय में सहयोग, नवाचार और विकास की भावना को और मजबूत करने के लिए कार्यरत है।




