
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*कितने ब्रांड्स हैं जो आईने में देखकर अपनी नाकामियों पर हंस सकते हैं… और फिर चैंपियंस की तरह उभर सकते हैं? बिंगो! पोटैटो चिप्स ने ये कमाल कर दिखाया है. ब्रांड अपने अब तक के सबसे बेबाक चैप्टर में कदम रख रहा है, जिसकी शुरुआत होती है एक ‘सेल्फ-रोस्ट’ से, जिसे बेहद अनोखे कैंपेन के रूप में तैयार किया गया है.
यह कमबैक सिर्फ बातों तक सीमित नहीं है, इसमें है असली दम. ब्रांड ने दो जबरदस्त नए फ्लेवर्स लॉन्च किए हैं जो बाजार में हलचल मचाने वाले हैं. बटर गार्लिक,चिप्स कैटेगरी में पहली बार, जो गार्लिक ब्रेड का स्वाद अब एक चिप में लाता है. और हिमालयन पिंक सॉल्ट,एक परिष्कृत फ्लेवर, जो आज के नए और समझदार उपभोक्ताओं की पसंद है, और इसे खास पिंक-टिंटेड चिप्स के रूप में पेश किया गया है.
आईटीसी फूड्स के वीपी और हेड ऑफ मार्केटिंग (स्नैक्स, नूडल्स और पास्ता) सुरेश चंद ने कहा, “ह्यूमर हमेशा से बिंगो! के डीएनए का हिस्सा रहा है. इसलिए जब हमने उत्तर और पश्चिम भारत में बिंगो! पोटैटो चिप्स को दोबारा पेश करने का फैसला किया, तो हमें पता था कि हमें यह चतुराई, ईमानदारी और स्टाइल के साथ अपने ही अंदाज में करना है. यह सिर्फ एक कमबैक नहीं है, बल्कि एक नई एनर्जी और नये एटीट्युड अपनाने वाले एक ऐसे ब्रांड की कहानी है जो अपनी यात्रा को, उसकी सफलताओं और असफलताओं दोनों को खुले दिल से स्वीकार कर रहा है.”
ओगिल्वी के सीनियर एग्जिक्युटिव क्रिएटिव डायरेक्टर श्री रोहित दुबे कहते है, “एक क्रिएटिव टीम के तौर पर यह हमारा बिंगो! ब्रांड के साथ पहला अनुभव था, और हमें खुशी है कि हमारी मस्तीभरी सोच और रणनीतिक दिशा एक ही रास्ते पर चली. यह अक्सर नहीं होता, लेकिन जब शरारत और मार्केटिंग एकदम सही जगह पर मिलते हैं, तो जादू हो जाता है. उम्मीद है कि बिग नो को इस बार इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों से एक बड़ा यस मिलेगा.”




