गोवा,, दिव्यराष्ट्र/ गोवा में राजस्थान की महिला प्रतिभाओं ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे हैं। बेलेगांव में आयोजित इंटरनेशनल फैशन वीक 2025 में जयपुर की निवासी भूमि शर्मा ने इस आयोजन में जूनियर कैटेगरी में मिस कर्नाटका एवं श्रीमती कैटेगरी में नीरू शर्माने विजेता रहकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। नीरू शर्मा एवं भूमि शर्मा अनेक फैशन प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। उन्हें इस अवसर पर ताज एवं दस हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।