जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा के 12 वे पाटोत्सव के चौथे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया… बेबी आकांशा राव और राजेश शर्मा ने कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी… जिसे सुनकर भक्त गण भावविभोर हो उठे… मंदिर के प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि मंदिर में में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे पहले दिन हवन किया तो दूसरे दिन रथयात्रा निकाली गई , तीसरे दिन शिशुपाल वध नाटक का मंचन किया गया था। चौथे दिन देश के कोने कोने से लाए गए आम के फलों की झांकी लगाई की और भजन संध्या का आयोजन किया गया। अंतिम दिन गंगा सप्तमी की तिथि है इस पर श्री श्री कृष्ण बलराम की स्थापना को 12 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। पाटोत्सव के समापन पर श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक किया जायेगा। भजन संध्या में हरे कृष्ण मूवमेंट के चेयरमैन मधुपंडित दास समेत पूरे भारत से आए गवर्निंग बॉडी कमीशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।