Home ताजा खबर बाबा उमाकान्त महाराज का सत्संग व नामदान कार्यक्रम रविवार को

बाबा उमाकान्त महाराज का सत्संग व नामदान कार्यक्रम रविवार को

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकान्त महाराज उज्जैन से चलकर अपने काफिले के साथ उत्तरप्रदेश, हरियाणा होते हुए राजस्थान दौरे पर है। इस संदर्भ में अपने भक्तों की प्रार्थना पर जयपुर में एक दिवसीय सत्संग व नामदान कार्यक्रम के लिए जयपुर आए हैं। पूरे देश भर में जगह-जगह जीवों के कल्याण हेतु महाराज सत्संग सुनकर लाखों लोग शाकाहारी, सदाचारी व नशा बन गए हैं। इसी क्रम में जयपुर संगत के जि़म्मेदार ने बताया कि गुलाबी नगरी जयपुर में बाबा उमाकान्त महाराज का कार्यक्रम रविवार 12 मई प्रातः 9 बजे से गोविंद स्टेडियम, पीली की तलाई, दिल्ली रोड़, आमेर, जयपुर, में आयोजित होगा।

राजस्थान में महाराज के प्रस्तावित कार्यक्रम —

प्रान्त के ज़िम्मेदार वैद्य रामकरण ने बताया कि बाबा उमाकान्त महाराज का जयपुर के बाद समय परिस्थिति अनुकूल रहने पर सतसंग व नामदान कार्यक्रम दिनांक 13 मई 2024, सोमवार
प्रातः 9 बजे से सिद्वार्थ पैलेस, जयपुर रोड, देवली, जिला- टोंक में और 14 मई 2024, मंगलवार प्रातः 9 बजे से छप्पन भोग गार्डन, चम्बल गार्डन रोड़, प्रताप नगर, दादाबाड़ी, जिला- कोटा, राजस्थान में होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version