Home बिजनेस एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड को...

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड को लॉन्च करने का एलान किया

0

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, जिसे पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था,ने एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड को लॉन्च करने का एलान किया है। अपनी तरह के इस पहले फंड को एक्सिस मैक्स लाइफ द्वारा विकसित प्रोप्रिएटरी सस्टेनेबल यील्ड इंडेक्स के आधार पर लगातार कैश फ्लो जनरेट करने वाली कंपनियों में निवेश को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कस्टमाइज्ड इंडेक्स की गणना एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की रहेगी।

फंड का लक्ष्य: एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड के माध्यम से 50 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स के बास्केट में पैसा लगाया जाएगा। इनका निर्धारण प्रोप्रिएटरी इक्वल वेटेड फैक्टर-बेस्ड क्वांटिटेटिव इंडेक्स के आधार पर किया जाएगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों में से फ्री कैश फ्लो यील्ड (एफसीएफ यील्ड) के आधार पर और फाइनेंशियल कंपनियों में से डिविडेंड यील्ड के आधार पर एनएसई 500 के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स को पहचाना जा सके।

एक्सिस मैक्स लाइफ के ईवीएफ एवं चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सचिन बजाज ने कहा, ‘एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड की लॉन्चिंग ऐसे मूल्य आधारितनिवेश विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है, जिनमें बाजार के बदलते डायनामिक्स एवं निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाता है। यह फंड एक ऐसे अनूठे फैक्टर-बेस्ड इंडेक्स का लाभ उठाएगा, जो हमारी इंटर्नल मेथडोलॉजी की मदद से मजबूत कैश फ्लो के आधार पर कंपनियों की पहचान करता है। हमें विश्वास है कि यह फंड हमारे पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।’

एनएसई इंडिसेज लिमिटेड के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की मेथडोलॉजी के आधार पर यह कस्टमाइज्ड इंडेक्स तैयार किया है। इसकी गणना एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की रहेगी।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version