जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम “रिवाइव” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या के विषय पर जागरूकता फैलाना ,भ्रांतियों को कम करना , विद्यार्थियों को इस विषय पर संवेदनशील बनाना और मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष की थीम “संवाद प्रारंभ करें” था। छात्रों ने स्लोगन और चित्रकला (भौतिक और डिजिटल) प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही डॉ. जयश्री जैन वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक एवं विभागाद्याक्ष एस एम एस मेडिकल कालेज ने मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रों को एक सत्र में संबोधित किया, जहां उन्होंने आत्महत्या की रोकथाम से संबंधित कारणों, निवारण और प्रबंधन के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के सभी छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया