जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ शहर के लोगों में अब देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इसी क्रम में मोगड़ा स्थित जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच) में एक और देहदान किया गया है। मेड़ता सिटी (नागौर) के 48 वर्षीय अशोक सोनी के मरणोपरांत उनके भाई दिनेश कुमार सोनी, मगराज सोनी, प्रेमचंद सोनी, विष्णु सोनी व अन्य परिजनों ने यह देहदान किया।
जेएमसीएच के प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा ने परिवारजनों के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व धन्यवाद नोट जारी किया गया। उन्होंने समाज को इस नेक पहल से और अधिक जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि यह उदार योगदान मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च के लिए अत्यंत मूल्यवान है। ऐसी परोपकारी पहल न केवल मेडिकल साइंस की उन्नति में योगदान देती हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। जेएमसीएच के एनाटॉमी विभाग द्वारा सोनी के परिवारजनों का आभार व्यक्त किया गया।