
बीकानेर, दिव्यराष्ट्र/: बीकानेर , जो भारत के सबसे तेज़ी से उभरते सौर ऊर्जा केंद्रों में से एक है, अब पावर कनेक्ट इंटरनेशनल सोलर एक्सपो 2025 की मेजबानी के लिए तैयार है यह आयोजन नवीकरणीय ऊर्जा, नवाचार और सतत विकास को समर्पित एक ऐतिहासिक मंच होगा। नमस्ते भारत द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय एक्सपो 19 से 21 दिसंबर 2025 तक बीकानेर में आयोजित होगा। इसमें नीति-निर्माताओं, नवाचारकर्ताओं, उद्यमियों और ऊर्जा क्षेत्र के नेताओं सहित देश और विदेश से प्रतिभागी शामिल होंगे।
पावर कनेक्ट इंटरनेशनल सोलर एक्सपो 2025 का पोस्टर भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री तथा संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और जागरूकता को बढ़ावा देने के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा — सौर ऊर्जा की असली शक्ति केवल पैनलों और नीतियों में नहीं, बल्कि उन मस्तिष्कों में है जिन्हें हम आज सशक्त बना रहे हैं।
आरआरईसीएल, पीएम-कुसुम योजना और नेशनल मिशन फॉर सोलर एनर्जी के सहयोग से आयोजित यह एक्सपो राजस्थान को भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्रांति के अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह आयोजन एक सहयोगात्मक मंच के रूप में कार्य करेगा जहाँ उभरती हुई सौर तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, स्थायी व्यावसायिक मॉडलों को प्रस्तुत किया जाएगा और सरकार, निवेशकों तथा उद्योग जगत के विशेषज्ञों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया जाएगा।
आयोजकों ने कहा, पावर कनेक्ट इंटरनेशनल सोलर एक्सपो 2025 केवल एक प्रदर्शनी नहीं है — यह भारत को वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा नेता बनाने की दिशा में एक आंदोलन है। नवाचार, सहयोग और जागरूकता के माध्यम से हम स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की प्रक्रिया को तेज़ करना चाहते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी प्रभाव छोड़ना चाहते हैं।
स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के विविध विशेषज्ञों, संगठनों और निवेशकों को एक साथ लाकर यह आयोजन बीकानेर की भूमिका को भारत की “सौर राजधानी” के रूप में मज़बूत करेगा और देश को एक सतत भविष्य की ओर अग्रसर करने में योगदान देगा।