Home एजुकेशन पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

0

जयपुर: अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय अपने पूर्णकालिक दो वर्षीय पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इनमें एम.ए. एजुकेशनएम.ए. डेवलपमेंट स्टडीज़मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ और एम.ए. अर्थशास्त्र कोर्सेस शामिल हैं। प्रवेश प्रक्रिया से महत्त्वपूर्ण तारीख़ें निम्नलिखित हैं आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2024, राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 10 मार्च 2024, साक्षात्कार अप्रैल 2024, आवेदन प्रस्ताव मई 2024, कक्षाओं की शुरुआत जुलाई 2024।

 यह कोर्सेस अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बेंगलूरु और भोपाल स्थित कैम्पस में चलाए जाएंगे। विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियों में सामाजिक प्रतिबद्धता व विशेषज्ञता निर्माण करना इन कोर्सेस का लक्ष्य है। इसके जरिए सार्थक करियर बनाने के मौके मिलें।

 अनुशासनात्मक ज्ञान का गहराई से विकास करना – हमारे कोर कोर्सेस अकादमिक नींव मज़बूत करते हैंवहीं अंतरानुशासनिक ऐच्छिक विषय विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा व रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने मदद करते हैं। फ़ील्ड-प्रैक्टिस के ज़रिए जीवन के वास्तविक अनुभवों से विद्यार्थी को गहराई से जोड़ा जाता है। इन्टनशिप के अवसरों को उपलब्ध कराया जाता है और मेंटरिंग के साथ फ़ील्ड-वर्क प्रोजेक्ट करवाए जाते हैं। कैम्पस में आयोजित की जाने वाले वर्कशॉपसेमिनारगेस्ट-लेक्चर्स जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए दुनियावी अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जाता है।  विद्यार्थियों को अकादमिक विकासभाषाओं को सीखनेव्यावसायिक विकास और प्लेसमेंट आदि के लिए व्यापक रूप में सहायता प्रदान की जाती है।  

 विद्यार्थी हमारे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। आवेदकों को परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।  

विश्वविद्यालय विविधतापूर्ण और समावेशी विद्यार्थी समूह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम जिन्हें आवश्यकता होउन्हें ट्युशन-फ़ीस और छात्रावास ख़र्चों के लिए (आंशिक और पूर्ण) वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

 विद्यार्थियों को उनके ऐच्छिक और अपेक्षित करियर के अवसरों को उपलब्ध करवाने के लिए समर्पित करियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल है। प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को काम करने की बेहतर जगह खोजने में मदद करने वाले मंच के रूप में कार्य करता हैताकि वे समाज को बेहतर बनाने की दिशा में में योगदान दे सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version