Home हेल्थ एंजेल को मिला वरदान, सिलियक डिजीज से हुई मुक्त

एंजेल को मिला वरदान, सिलियक डिजीज से हुई मुक्त

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ डी. एल. गंगवाल ने गंभीर सिलियक बीमारी से जूझ रहे मरीज को पूर्णतया ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। पानीपत हरियाणा की रहने वाली एंजेल शर्मा का गेंहूँ से एलर्जी सिलियक बीमारी का करीब तीन साल होम्योपैथी पद्धति से इलाज किया गया। डॉ. गंगवाल ने बताया कि मरीज का टीटीजी लेवल अब पूरी तरह स्थिर बना हुआ है और अब वे गेहूं की रोटी खा रही है, एवं स्वस्थ है। एंजेल के माता-पिता ने उनकी मेडिसिन्स बंद होने की ख़ुशी में डॉ गंगवाल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। गंगवाल बताते है कि एंजेल का टीटीजी लेवल 100 से ज़्यादा था और अब लेवल नार्मल है। गंगवाल ने बताया कि समय रहते यदि सिलियक का इलाज होम्योपैथी पद्धति से शुरू कर लिया जाए तो इससे पूर्णतया मुक्ति संभव है। गौरतलब है गंगवाल पूरे भारत में 10 से ज़्यादा सेंटर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे है एवं होम्योपैथी पद्धति से हजारों की संख्या में मरीजों को ठीक कर चुके है। डॉ गंगवाल एक मात्र डॉक्टर है जो सेलियक डिजीस यानी गेंहूँ से एलर्ज़ी का पूरे देश में का इलाज कर रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version