Home एंटरटेनमेंट अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने प्रेरणादायक सीरीज मिट्टी की घोषणा की

अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने प्रेरणादायक सीरीज मिट्टी की घोषणा की

40 views
0
Google search engine

एक भावपूर्ण कहानी जो उद्देश्य, जन्मभूमि और खेती को नई सोच के साथ जोड़ती है।

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/: कुछ यात्राएँ आपको दूर तक ले जाती हैं, परंतु सबसे प्रभावशाली यात्राएँ वही होती हैं जो आपको आपके घर, आपकी जन्मभूमि, आपके उद्देश्य और भविष्य तक ले जाती हैं, जिसे अभी आकार दिया जाना शेष है। अमेज़न की मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज मिट्टी का ट्रेलर जारी किया है, एक दिल को छू लेने वाली कहानी, जो ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में बसी है। मिट्टी शोक, संघर्ष, आत्म-विकास और इंसान के अपनी जन्मभूमि से जुड़े अटूट रिश्ते को गहराई से दिखाती है। इस सजीव और संवेदनशील ड्रामा में ईश्वक सिंह, श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, योगेन्द्र टिकू और अल्का अमीन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह ट्रेलर एक ऐसे संसार की प्रेरणादायक झलक देता है, जो अपनापन और परंपराओं से भरपूर है, लेकिन अब बदलाव की दहलीज़ पर खड़ा है। कहानी के केंद्र में शहर का एक सफल विज्ञापन कार्यकारी, राघव हैं, जिसकी ज़िंदगी उस समय करवट लेती है जब वह उस गाँव की ओर लौटता है, जिसे वह कभी अपना घर कहा करता था। अपने प्रिय दादा को अंतिम विदाई देने के लिए शुरू हुआ यह सफ़र, धीरे-धीरे एक ऐसी यात्रा बन जाता है जहाँ राघव फिर से अपने उद्देश्य, अपने लोगों और उस जगह की तलाश करता है, जिसे वह कभी पीछे छोड़ चुका था। यह सीरीज़ ग्रामीण भारत को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है — यह हमें याद दिलाती है कि चाहे हम ज़िंदगी में कितनी भी दूर क्यों न निकल जाएं, हमारी असली पहचान उसी ‘मिट्टी’से है, जिस पर हमारे पहले कदम पड़े थे।

अमेज़न एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट अमोघ दुसाद ने कहा, मिट्टी भारत के हृदय स्थल की ताकत, जुझारूपन और आत्मीयता को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह केवल aअपने मूल स्थान की ओर लौटने की कहानी नहीं है, बल्कि गाँव को बदलने की कहानी है, जो एक व्यक्ति की व्यक्तिगत यात्रा का हिस्सा है। यह सीरीज़ उन सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जहाँ शहरी पेशेवर अपने गाँव लौटे और वहाँ सार्थक बदलाव की लौ जगाई। मिट्टी भावनाओं, महत्वाकांक्षा और बदलाव की उस दुर्लभ एकता को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है।
अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर हमें गर्व है कि हम एक ऐसी कहानी पेश कर रहे हैं जो आधुनिक भारत की भावना का उत्सव मनाती है, जहाँ खेती अब सिर्फ़ परंपरा नहीं, बल्कि नवाचार और आधुनिक उद्यमिता की राह बन चुकी है।”

सीरीज़ और अपने किरदार राघव के बारे में बात करते हुए ईश्वक सिंह ने कहा, मिट्टी ने मुझे उसी क्षण प्रभावित कर दिया जब मैंने पहली बार इसकी कहानी पढ़ी। ऐसी कहानियाँ बहुत कम मिलती हैं जो एक साथ इतनी व्यक्तिगत और सार्वभौमिक लगती हैं। राघव की यात्रा ने मुझे उन मूल्यों की याद दिलाई, जिन्हें हम अक्सर सफलता की दौड़ में पीछे छोड़ देते हैं, और कैसे अपनी जन्मभूमि से दोबारा जुड़ना सबसे अच्छा उपचार हो सकता है। मुझे विश्वास है कि मिट्टी हर उस व्यक्ति के दिल को छुएगी, जिसने कभी अपनी मिट्टी की, सच्ची तड़प महसूस की है।”

फ्रेशलाइम फिल्म्स के क्रिएटिव प्रोड्यूसर आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता ने कहा, फ्रेशलाइम में हम हमेशा इस बात में विश्वास करते आए हैं कि हर अनोखी कहानी में एक खास ताकत होती है। मिट्टी एक ऐसी खामोश क्रांति को उजागर करती है जो आज ग्रामीण भारत के दिल में जन्म ले रही है — जहाँ उच्च शिक्षित युवा वापस अपने मूल स्थान, अपनी मिटटी की ओर लौट रहे हैं और तकनीक व आधुनिक खेती के तरीकों के ज़रिए कृषि को एक नया रूप दे रहे हैं।

भावनाओं के एक शानदार सफ़र के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मिट्टी 10 जुलाई से बिल्कुल मुफ्त में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रही है, आप इसे एमएक्स प्लेयर की ऐप, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी, स्मार्ट टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here