Home एजुकेशन जेईई-एडवांस्ड में एलन कोटा के राजित ऑल इंडिया रैंक-1, टाॅप-10 में एलन...

जेईई-एडवांस्ड में एलन कोटा के राजित ऑल इंडिया रैंक-1, टाॅप-10 में एलन कोटा के 4 स्टूडेंट्स

0

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के टाॅप-100 में सर्वाधिक 46 क्लासरूम स्टूडेंट्स

कोटा, दिव्यराष्ट्र/: आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्वालिटी और क्वांटिटि दोनों तरह से बेहतर रिजल्ट रहा है। रिजल्ट्स अनाउंसमेंट के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग्राम से आल इंडिया टाॅपर दिया है। कोटा निवासी छात्र राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। एआईआर-2 पर एलन क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम जिंदल, एआईआर- 06 पर अक्षत कुमार और एआईआर-8 पर देवेश पंकज भैया रहे हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एलन के क्लासरूम कोर्स से आल इंडिया टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टाॅप-100 में सर्वाधिक 46 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। इसमें टाॅप-20 में 8 क्लासरूम स्टूडेंट्स, टाॅप-30 में 14, टाॅप-50 में 21 और टाॅप-100 में 46 क्लासरूम स्टूडेंट्स रहे हैं।

नितिन कुकरेजा ने कहा कि क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटि की बात करें तो ब ड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आईआईटी की काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई हुए हैं। गत वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने वाला हर चैथा स्टूडेंट एलन से था, 17740 सीटों में से 4425 से अधिक स्टूडेंट्स एलन के सलेक्ट हुए। देश के आईआईटीयन्स का ड्रीम डेस्टिनेशन माने जाने वाले आईआईटी मुम्बई की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में 2024 में एलन के 63 स्टूडेंट्स एडमिट हुए। ”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version