Home बिजनेस एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने लाॅन्च किया अपना पहला ऊबर-लक्ज़री इंटीरियर इमल्शन

एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने लाॅन्च किया अपना पहला ऊबर-लक्ज़री इंटीरियर इमल्शन

0

मुम्बई, दिव्यराष्ट्र/ भारत के डेकोरेटिव पेंट उद्योग में इंटीरियर इमल्शन की ड्युलक्स वैलवेट टच रेंज के साथ चार दशकों तक उपभोक्ताओं को लक्ज़री अनुभव प्रदान करने के बाद अब एक्ज़ोनोबेल इंडिया लिमिटेड देश में अपने पहले ऊबर लक्ज़री इंटीरियर इमल्शन ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना के साथ लक्ज़री को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है।

ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना, ड्युलक्स वैलवेट टच की इनोवेशन एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता की विरासत को अगले स्तर तक ले जाएगा। पहली बार भारतीय इंटीरियर इमल्शन के लिए पेश किया गया आधुनिक च्न् से युक्त एक्रिलिक, पेंट को अधिक टिकाउ और धूलरोधी बनाता है। इस तरह यह सुनिश्चित करता है कि आपके घर की दीवारें सालों-साल चमकदार और खूबसूरत बनी रहें।

यह इनोवेशन कलर में भी शानदार परफोर्मेन्स देता है। यह भारत में पहला ड्युलक्स पेंट है जो ज्तनब्वसवनत़ टेक्नोलाॅजी और एंटीआॅक्सीडेन्ट्स से पावर्ड है। ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना अपने शानदार कलर के साथ आपके लिविंग स्पेस को लम्बे समय तक बेहतरीन बनाए रखेगा। अब पेंटिंग के दौरान आप बुरी गंध से भी परेशान नहीं होंगे क्योंकि इसमें मौजूद टी ट्री आॅयल आपके घर को भीनी खुशबू से महका देगा।

रोहित तोतला, एक्ज़िक्युटिव डायरेक्टर- डेकोरेटिव पेंट्स, एक्जोनोबेल इंडिया ने कहा, ‘‘भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड्स में से एक, ड्युलक्स एक बार फिर से अपने प्रमुख ब्राण्ड ड्युलक्स वैलवेट टच में इनोवेशन एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता की सीमाओं को पार करने जा रहा है। अपनी विश्वस्तरीय विशेषज्ञता का उपयोग कर हम आधुनिक टेक्नोलाॅजी के साथ सदाबहार आकर्षण और परफोर्मेन्स का बेहतरीन संयोजन लेकर आए हैं, जो ड्युलक्स पेंट के उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।’’

किसी भी स्पेस को हमेशा आकर्षक बनाए रखने के लिए उसे सदाबहार टच देना ज़रूरी है, इसी सोच के साथ ड्युलक्स के कलर एक्सपर्ट्स ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना के एक्सक्लुज़िव ‘एटरनल्स’ कलेक्शन में 10 थीमें लेकर आए हैं जैसे एटरनल लव, एटरनल, फायर और एटरनल कोस्मोस। आप इन्हें अकेले इस्तेमाल करें या काॅम्प्लीमेंटिंग पैलेट के साथ (गहरे प्रभाव के लिए गहरे रंग, साॅफ्ट लुक के लिए हल्के रंग, वाॅल को हल्का लिफ्ट करने के लिए पेल टोन्स, या शांति से पूर्ण व्हाईट्स), इटरना कलेक्शन आपके घर के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल देगा।

 

‘ड्युलक्स में हम गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं करते और इस बात को जानते हैं कि परिवार पेंटिंग का चिंतामुक्त अनुभव पाना चाहते हैं। यही कारण है कि हम ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना सिस्टम (टाॅप कोट और बेस कोट) की बेजोड़ गुणवत्ता लेकर आए हैं, जो हमारे ड्युलक्स अश्योरेन्सज्ड वारंटी प्रोग्राम के तहत 10 साल की परफोर्मेन्स वारंटी’ के साथ आता है,’’ रोहित ने कहा।

भारत के चुनिंदा बाज़ारों में लाॅन्च किए गए ड्युलक्स वैलवेट टच इटरना को आने वाले महीनों में सभी मुख्य शहरों में विस्तारित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version